वाराणसी: उत्तर प्रदेश की डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. उन्होंने यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की. इस दौरान ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने राहुल गांधी पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने राहुल गांधी की वाराणसी में पंहुचने वाली भारत छोड़ो न्याय यात्रा को विशुद्ध रूप से राजनीतिक यात्रा बताया तो वहीं, लोकसभा चुनाव में बीजेपी (Brajesh Pathak on Lok Sabha Elections 2024) को बड़ी जीत मिलने का दावा भी किया. उन्होंने कहा कि इस बार यूपी में 80 लोकसभा सीट बीजेपी जीत रही है.
डिप्टी सीएम ब्रजेश ने कहा कि राहुल गांधी (Brajesh Pathak on Rahul Gandhi) का कोई अस्तित्व नहीं है. यह लोग सिर्फ राजनीति करते हैं और यह इसी ध्येय के साथ चुनाव के समय बाहर निकलते हैं. बीजेपी सबको साथ लेकर के चलती है. पीएम मोदी की गरीब योजनाओं ने जन-जन को साथ लाकर के खड़ा किया है. उत्तर प्रदेश में हम 80 सीट जीत रहे हैं.
राहुल का दर्शन पूजन छद्म हिंदुत्व का है उदाहरण: वहीं राहुल गांधी के विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के सवाल पर उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी चुनाव आते ही कोट पर जनेऊ पहन लेते हैं. ये छद्म इच्छाधारी लोग हैं. उनके मन में क्या है, दिल में क्या है, यह कभी भी स्पष्ट नहीं है. भाजपा पूरे प्रदेश में लोकसभा सीट जीत रही है और यह सर्व समाज का आशीर्वाद और समर्थन होगा. इसके पहले भी जनता 2014, 17,19 और 2022 में विपक्षी दलों को अपना जवाब दे चुकी है और इस बार फिर से एक बार इन सभी का सूपड़ा साफ हो जाएगा.