जयपुर : नाबालिग बेटे के गाड़ी चलाते हुए रील बनाने के मामले पर डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने शुक्रवार को बयान जारी किया. प्रेमचंद बैरवा ने इस दौरान कहा कि उन्हें बेटे की इस विवादित रील की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए मिली थी, जिसमें वह अपनी स्कूल के साथियों की गाड़ी में सवार होकर जा रहा था. बैरवा ने यह भी बताया कि जिन लोगों की वह गाड़ी थी, वह सभी साथी आर्थिक रूप से संपन्न थे. प्रेमचंद बैरवा ने यह भी कहा कि वह रील उनके बेटे के दोस्तों ने ही बनाई थी.
बैरवा बोले- मेरे पास नहीं है कार : एक न्यूज एजेंसी से हुई बातचीत में प्रेमचंद बैरवा ने यह भी जानकारी दी कि उनके पास कोई कार नहीं है. गांव में उनके पास एक जीप है, जो कि उनकी पत्नी के नाम से है. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि उनका बेटा दोस्तों के पास इस तरह की गाड़ियां देखकर अक्सर साथ चला जाता है.