शिमला:हिमाचल में घटे सियासी घटनाक्रम को लेकर डिप्टी चीफ व्हिप एवं शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने भाजपा को आड़े हाथों लिया है. पठानिया ने भाजपा नेताओं को पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार की सलाह पर चिंतन करने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ भाजपा नेता शांता कुमार का कहना सही है कि सिर्फ राम मंदिर का निर्माण करना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि हमें भगवान राम के आदर्शों को जीवन में अपनाना होगा. उन्होंने कहा कि भगवान राम के आदर्शों को भुलाकर धन-बल और अन्य हथकंडे अपनाकर भाजपा सत्ता हथियाने की साजिशें रच रही हैं. भाजपा न नैतिकता को मानती है और न ही उन्हें भगवान राम के आदर्शों से कोई लेना देना है.
'भाजपा में लोकतंत्र मूल्यों की हत्या'
केवल सिंह पठानिया ने कहा कि भाजपा ने लोकतंत्र मूल्यों की हत्या की है. प्रदेश के लोगों ने भाजपा के खिलाफ वोट कर कांग्रेस को समर्थन किया है. ऐसे में भाजपा ने जनता के बहुमत से भी खिलवाड़ किया है. उन्होंने कहा कि भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं, नैतिक मूल्य, नियम, नीति और धर्म के साक्षात प्रतिमूर्ति हैं. ऐसे में भाजपा नेताओं ने भगवान राम की मर्यादा को तार-तार कर घटिया स्तर की राजनीति की है. उन्होंने कहा कि आज भाजपा का दूर-दूर तक भगवान राम से कोई नाता नहीं है.
कांग्रेस से बागी नेताओं को लेकर साधा निशाना
पठानिया ने कहा कि कांग्रेस के छह बागियों और तीन निर्दलीयों का भाजपा में शामिल होना, इस बात की पुष्टि करता है कि सरकार गिराने की साजिशों के सूत्रधार हिमाचल भाजपा के नेता हैं. भाजपा ने ही उन्हें हेलीकॉप्टर और चार्टर्ड प्लेन की सैर कराई और एक महीने तक उन्हें महंगे फाइव स्टार होटलों में ठहराने के लिए करोड़ों खर्च किए. उन्होंने कहा कि आज भाजपा नेता 9 पूर्व विधायकों को अपनी पार्टी में जोड़कर जश्न मना रहे हैं, नाटियां डाल रहे हैं, लेकिन अपनी पार्टी में सुलग रही चिंगारी को वह देख कर भी अनदेखा कर रहे हैं.
BJP पर युवा और महिला विरोधी होने का आरोप
केवल सिंह पठानिया ने कहा कि भाजपा नेता भूल रहे हैं कि लोकतंत्र में जनता-जनार्दन सर्वोपरि है. ऐसे में उपचुनाव में सभी को जनता की अदालत में जाना होगा. प्रदेश के मतदाता लोकतंत्र के साथ हुए मजाक को देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि मतदाता भाजपा को सबक सिखाने को तैयार बैठे हैं. डिप्टी चीफ व्हीप केवल सिंह पठानिया ने कहा कि कांग्रेस के बागी आज उस भाजपा की गोद में जाकर बैठ गए हैं, जिन्होंने प्रदेश के लाखों युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेला. पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग में पेपरों की नीलामी हुई और पुलिस भर्ती पेपर लीक हुआ. आज भी भाजपा नेता महिलाओं को दी जाने वाले 1500 मासिक पेंशन को रुकवाने की कोशिश कर रहे हैं. भाजपा न केवल युवा और महिला विरोधी है, बल्कि हिमाचल विरोधी भी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ताकत प्रदेश की जनता है. जिसका आशीर्वाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के साथ है. जनता के स्नेह से वर्तमान सरकार अपना पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करेगी और भाजपा की कोई भी साजिश कामयाब नहीं होगी.
ये भी पढे़ं: भाजपा को राम लहर और मोदी मैजिक का सहारा, कांग्रेस के सामने साख बचाने की चुनौती