जयपुर.22 जनवरी को अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा प्रदेश उत्साहित है. पूरा राजस्थान रामोत्सव में रमा हुआ है. सीएम ने प्रदेश में आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की. वहीं, स्वायत्त शासन विभाग ने राममयी वातावरण में खलल न पड़े, इसके लिए सभी नगरीय निकायों में शराब और मीट की दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर शहर भर के धार्मिक स्थलों की साफ सफाई की जा रही है. शनिवार को उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने भी मालवीय नगर क्षेत्र में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया.
उपमुख्यमंत्री ने लगाई झाड़ू :उपमुख्यमंत्री प्रेमचन्द बैरवा ने मालवीय नगर जोन के वार्ड संख्या 134 स्थित हनुमान मंदिर परिसर में साफ-सफाई कर परिसर के बाहर झाडू निकाली. रामोत्सव के तहत उपमुख्यमंत्री ने सफाई कर्मचारियों से संवाद किया और बेहतर कार्य करने वालों की सराहना की. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता के लिए झाडू उठाई है. प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता करने के लिए भी प्रेरित किया है. फिलहाल रामोत्सव के तहत स्वच्छता अभियान जारी है. आगे भी जयपुर स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छे अंक प्राप्त करें, इसके लिए जयपुर को स्वच्छ रखना जरूरी है.
इसे भी पढ़ें -राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा : तनोट माता मंदिर में किया जाएगा 24 घंटे का रामायण पाठ, मनाई जाएगी दूसरी दिवाली