सवाईमाधोपुर. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर सवाई माधोपुर पहुंचे. उन्होंने वहां प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हमें पीएम नरेन्द्र मोदी की योजनाओं का प्रचार करना है. पूरी जनता यह जानती है कि पीएम मोदी ही देश को विकसित भारत बना सकते हैं.
सम्मेलन के बाद बैरवा ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी जनप्रतिनिधियों को एक दायित्व दिया है कि वे समाज के हर वर्ग से मिलकर अनुभव सुनें और यह जानने का प्रयास करें कि सरकार से उनकी क्या अपेक्षाएं हैं. उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में आए सुझाव प्रधानमंत्री तक पहुंचाएंगे. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हिंदुस्तान का मान सम्मान बढ़ाया है. ऐसे कई कार्य किए हैं, जिनका हमारी पीढ़ियां पांच सौ सालों से इंतजार कर रही थी.
पढ़ें:सवाईमाधोपुर के थनेरा में युवक का शव मिला, हत्या का मामला दर्ज
उन्होंने कहा कि राजस्थान ही नहीं पूरे देश को अब यह विश्वास हो चला है कि प्रधानमंत्री मोदी ही देश को विकसित भारत बनाएंगे. उप मुख्यमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे लोगों के बीच जाकर प्रधानमंत्री की योजनाओं का प्रचार करें. उन्होंने कहा कि 140 करोड़ लोग मोदी का परिवार है. प्रधानमंत्री मोदी सपना और विजन को पूरा करने के लिए तीसरी बार जनता के बीच जाएंगे. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन महीने पहले बनी डबल इंजन की सरकार बखूबी से अपना काम कर रही है. अभी डीजल और पेट्रोल की रेट में भी कटौती की है. प्रबुद्धजन सम्मेलन के बाद उप मुख्यमंत्री त्रिनेत्र गणेश मंदिर पहुंचे और गणेशजी की पूजा अर्चना की. इसके बाद आलनपुर स्थित कृषि उपज मंडी में ग्रैंड मर्चेंट एसोसिएशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को कई समस्याओं से अवगत करवाया. इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष सुशील दीक्षित सहित भाजपा के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.