लखनऊ: शहर के एक प्रतिष्ठित मॉल में दीपावली के मौके पर 20 फीट ऊंची लगभग 500 किलो वजन की 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड-गणेश लक्ष्मी की मूर्ति की स्थापना की गई है. जो कि एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज की गई. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मूर्ति का अनावरण शनिवार को किया. इस मौके पर एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की टीम की तरफ से प्रेमिल द्विवेदी भी मॉल में मौजूद रहे.
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मॉल के वरिष्ठजनों ने यह कार्य बेहद सराहनीय और लखनऊ को गौरान्वित करने वाला है. आशा करता हूं कि मॉल में आगे भी ऐसे सराहनीय कार्य होता रहेगा. वहीं, प्रीति पांडे ने कहा कि यह पल हमारे लिए बेहद गौरवपूर्ण क्षण है. आखिरकार हमारी मेहनत रंग लाई और कई दिनों मेहनत के बाद 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड गणेश लक्ष्मी की मूर्ति का अनावरण उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया. इसके अलावा हर्ष वर्धन अग्रवाल, प्रबंध न्यासी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट भी इस खास मौके पर मौजूद रहे.