बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रामनवमी को लेकर मसौढ़ी प्रशासन चप्पे-चप्पे पर अलर्ट, सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से असामाजिक तत्वों पर नजर - Ram Navami 2024 - RAM NAVAMI 2024

Ram Navami In Masaurhi: रामनवमी को लेकर मसौढ़ी प्रशासन ने लगभग तैयारियां पूरी कर ली है. पुलिस सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से पूरे इलाके में नजर बनाए रहेगी. इसको लेकर 33 जगहों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है.

मसौढ़ी में रामनवमी पर प्रशासन की तैयारी
मसौढ़ी में रामनवमी पर प्रशासन की तैयारी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 16, 2024, 10:33 AM IST

पटना:रामनवमी पर्वको लेकर मसौढ़ी अनुमंडल में कुल 33 जगहों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है. पर्व पर निकलने वाले जुलूस और शोभायात्रा में विधि व्यवस्था के संधारण रूट चार्ट में किसी भी तरह का व्यवधान ना हो, इसको लेकर विभिन्न चौक-चौराहे पर पुलिस का कड़ा पहरा रखने का निर्देश दिया गया है. पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने की बात कही गई है.

एसडीएम ने दी तैयारियों की जानकारी: मसौढ़ी एसडीएम अमित कुमार पटेल ने बताया कि मसौढ़ी में चार जगह को अति संवेदनशील और पुनपुन प्रखंड में चार जगह को संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया गया है. जबकि मसौढ़ी प्रखंड की बात करें तो 20 जगहों पर और पुनपुन प्रखंड में कुल 13 जगहों पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.

दो जगह से निकलेगा रामनवमी जुलूस: मसौढ़ी मुख्यालय में दो जगह से रामनवमी के जुलूस निकाली जाएगी. एक राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर और दूसरी शनि देव मंदिर कमेटी पुरानी बाजार से रामनवमी की झांकी निकाली जाएगी. वहीं पुनपुन में श्री राम सेवा दल और बजरंग दल के द्वारा शोभायात्रा निकाली जाएगी. जिसको लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है.

रामनवमी को लेकर प्रशासन की तैयारी

इन इलाकों में पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती: मसौढ़ी थाना क्षेत्र में कुल आठ, धनरूआ में आठ, भगवानगंज में सात, कादिरगंज में तीन, पुनपुन और पिपरा में तीन-तीन जगह पर पुलिस मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है. सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी और थाना अध्यक्ष को सेक्टर मजिस्ट्रेट और मजिस्ट्रेट बनाया गया है. इसके अलावा असामाजिक तत्वों पर धारा 107 की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

"रामनवमी पर्व पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए पूरे अनुमंडल भर में कुल 33 जगहों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. जोनल मजिस्ट्रेट, मजिस्ट्रेट की तैनाती हो गई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी, सीसीटीवी फुटेज और ड्रोन कैमरे भी लगाए जाएंगे."-अमित कुमार पटेल, मसौढ़ी एसडीएम

ये भी पढ़ें:रामनवमी के लिए महावीर मंदिर में 25000 किलो का नैवेद्यम तैयार, ड्रोन से होगी पुष्प वर्षा, नि:शुल्क बस फेरी सेवा - Ram Navami 2024

ये भी पढ़ें:राम नवमी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और यातायात के खास इंतजाम, यहां जानें कौन रास्ते रहेंगे बंद - Ram Navami 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details