छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ से बरसात की विदाई का समय लेकिन दुर्गा पूजा में बारिश की संभावना, जानिए अपने जिले का हाल - CG rainfall figures - CG RAINFALL FIGURES

छत्तीसगढ़ में मानसूनी सीजन पर ब्रेक का समय आ गया है. इससे पहले आप अपने जिलों के बारिश का रिकॉर्ड जान लीजिए

departure of southwest monsoon from CG
दक्षिण पश्चिम मानसून (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 6, 2024, 7:50 PM IST

Updated : Oct 6, 2024, 8:35 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून पर ब्रेक लगने वाला है. इसे लेकर रायपुर स्थित मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने संभावना जताई है कि 12 अक्टूबर तक दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी हो जाएगी. प्रदेश में आने वाले पांच दिनों के अंदर अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी की रेखा जो बनी है वह नौतनवा, सुल्तानपुर, पन्ना, नर्मदापुरम, खरगांव, नंदुरबार, नवसारी से होकर गुजर रही है. छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने आठ से दस अक्टूबर तक हल्की बारिश और गरज पड़ने की संभावना जाहिर की है. सरगुजा संभाग के लिए ऐसा जाहिर किया गया है. ऐसे में दुर्गा पूजा के दौरान बारिश हो सकती है.

तापमान में होगा इजाफा, इन इलाकों में होगी बारिश: छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में तापमान में इजाफा देखा जा सकता है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आने वाले दिनों में 33 डिग्री सेल्सियस से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस तक अधिकतम तापमान रह सकता है. उमस की स्थिति भी रहेगी जिससे लोगों को परेशानी हो सकती है. 8 से 10 अक्टूबर के बीच प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. सरगुजा संभाग में बारिश का असर दिख सकता है. आठ से दस अक्टूबर तक सरगुजा, जशपुर, कोरिया, एमसीबी, सूरजपुर और बलरामपुर में एक दो स्थानों पर बारिश हो सकती है. दुर्गा पूजा के दौरान सरगुजा संभाग के जिलों में बारिश हो सकती है.

पांच अक्टूबर तक के बारिश के आंकड़े: प्रदेश के राजस्व और आपदा विभाग ने बारिश को लेकर आंकड़े जारी किए हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक राज्य में पांच अक्टूबर तक 1166.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है. बीजापुर में सबसे ज्यादा 2377.7 मिलीमीटर औसत बारिश रिकॉर्ड की गई है. जबकि बेमेतरा में सबसे कम 606.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है. यह आंकड़े एक जून से पांच अक्टूबर के बीच के हैं. सरगुजा मे इस अवधि के दौरान 634.5 मिमी, सूरजपुर में 1160.8 मिमी, बलरामपुर में 1733.8 मिमी औसत बारिश रिकॉर्ड किया गया है. जबकि जशपुर में 1064.1 मिमी, कोरिया में 1127.4 मिमी और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 1088.7 औसत वर्षा दर्ज की गई है.

अन्य जिलों में बारिश की स्थिति: प्रदेश के अन्य जिलों में बारिश की स्थिति की बात करें तो रायपुर में 957.6 मिमी, बलौदाबाजार में 1188.3 मिमी, गरियाबंद में 1100.8 मिमी, महासमुंद में 969.8 मिमी और धमतरी में 1035.5 मिमी औसत वर्षा हुई है. बिलासपुर संभाग की बात करें तो बिलासपुर में 996.6 मिमी, मुंगेली में 1115.5 मिमी, रायगढ़ में 1111.6 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 734.4 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1223.4 मिमी और सक्ती 1063.1 मिमी औसत बारिश हुई है. ये आंकड़े एक जून 2024 से पांच अक्टूबर 2024 के बीच की है.

बिलासपुर के अन्य जिलों की बात करें तो कोरबा में एक जून से पांच अक्टूबर के बीच 1419.0 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1207.5 मिमी, दुर्ग में 655.0 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है. एक जून से पांच अक्टूबर के अवधि की बात करें तो कबीरधाम में 922.6 मिमी, राजनांदगांव में 1128.6 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 1239.5 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 856.6 मिमी और बालोद में 1199.6 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है. बस्तर संभाग की बात करें तो बस्तर जिले में 1270.9 मिमी, कोण्डागांव में 1207.0 मिमी, कांकेर में 1422.5 मिमी बारिश हुई है. जबकि नारायणपुर में 1465.7 मिमी, दंतेवाड़ा में 1522.4 मिमी, सुकमा में 1676.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है. पूरे प्रदेश में बीजापुर ने बारिश के मामले में बाजी मारी है.

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का यलो अलर्ट, दक्षिण पश्चिम मानसून का टॉप गेयर, 9 जिलों में झमाझम मौसम

छत्तीसगढ़ में एक्सट्रीम हैवी रेन, 6 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट, आ सकता है जलप्रलय

छत्तीसगढ़ में डेढ़ दशक में 5वीं बार अच्छी बारिश, जानिए इस मानसून कितने बरसे बदरा

Last Updated : Oct 6, 2024, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details