दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: आनंद विहार टर्मिनल और कौशांबी डिपो से पूर्वांचल के लिए चलाई जा रहीं 2100 बसें

कौशांबी और आनंद विहार बस डिपो पर भारी भीड़ देखी. प्रतिदिन 1300 बसें कौशांबी और 900 बसें आनंद विहार से चल रही हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 31, 2024, 1:36 PM IST

Updated : Oct 31, 2024, 1:59 PM IST

नई दिल्ली:जैसे-जैसे छठ का त्यौहार नजदीक आ रहा है, दिल्ली एनसीआर से लोग अपने घरों की तरफ बढ़ने लगे हैं. खासकर पूर्वांचल के लोगों का एक बड़ा वर्ग इस समय अपने परिवार के पास लौटने के लिए तैयार है. हालांकि, इस बार ट्रेनों में टिकटों की भारी कमी देखी जा रही है. लंबी वेटिंग लिस्ट के कारण कई लोगों को अपने सफर की योजना में फेरबदल करना पड़ रहा है, जिससे बस यात्रा एकमात्र विकल्प बचता है. दिल्ली के आनंद विहार और गाजियाबाद के कौशांबी बस डिपो पर यात्रियों की भीड़ लगातार बढ़ रही है.

कौशांबी और आनंद विहार बस डिपो की हलचल

कौशांबी बस डिपो पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने दिवाली के मौके पर बसों की विशेष व्यवस्था की है ताकि यात्रा में कोई परेशानी न आए. यात्रियों को पहुंचने वाले बसों की जानकारी लगातार अनाउंसमेंट के जरिए दी जा रही है.

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के गाजियाबाद रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक केसरी नंदन चौधरी के अनुसार, दिल्ली एनसीआर से पूर्वांचल के लिए यात्रा करने वालों की संख्या काफी अधिक है. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन कौशांबी डिपो से 1300 बसों का डिपार्चर हो रहा है, जबकि आनंद विहार से 900 बसें अपना सफर शुरू कर रही हैं.

आनंद विहार टर्मिनल और कौशांबी डिपो से पूर्वांचल के लिए चलाई जा रही 2100 बसें (ETV Bharat)

अतिरिक्त बसों का खास प्रबंध:दिवाली और छठ के चलते सामान्य दिनों की तुलना में तीन गुना अधिक बसें चलाई जा रही हैं. लगभग 400 अतिरिक्त फेरे प्रतिदिन संचालित किए जा रहे हैं, जिससे यात्रियों को समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचने में मदद मिल रही है. अधिकारियों द्वारा संचालित बसों की मॉनीटरिंग की जा रही है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि बसें समय पर चलें और यात्रियों को कोई दिक्कत न हो.

यह भी पढ़ें - Delhi: बसों में महिलाओं को शाम 5 बजे के बाद लगता है डर!, 45% बस से नहीं करतीं सफर, रिपोर्ट में खुलासा

यह भी पढ़ें Delhi: बसों में महिलाओं को शाम 5 बजे के बाद लगता है डर!, 45% बस से नहीं करतीं सफर, रिपोर्ट में खुलासा

Last Updated : Oct 31, 2024, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details