देहरादून: उत्तराखंड में बजट खर्च को लेकर हर वित्तीय वर्ष में बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं. इसके बाद भी हालात यह है कि पिछली बार की तुलना में इस बार बजट खर्च की रफ्तार और भी धीमी है. आलम यह है कि विभाग अवस्थापना विकास का बजट भी खर्च नहीं कर पा रहे हैं.
वित्तीय वर्ष 2024-25 में पूंजीगत मद में 15 अक्टूबर तक यानी छह माह से अधिक समय बीतने के बाद भी मात्र 3140 करोड़ की राशि खर्च की जा सकी, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में यह काफी कम है. वित्तीय वर्ष 2023-24 में पहली छमाही में 4800 करोड़ की राशि खर्च की गई थी. अब वित्तीय वर्ष की दूसरी छमाही की शेष अवधि में 11 हजार करोड़ से अधिक खर्च करने का दबाव सरकार पर है।वित्तीय वर्ष 2024-25 में विकास योजनाओं और परिसंपत्तियों के निर्माण कार्यों के लिए पूंजीगत मद में 14,857 करोड़ का बजट प्रवधान किया गया है. इसमें से 4479 करोड़ की राशि विभागों को खर्च के लिए आवंटित की जा चुकी है.
बजट खर्च में 'फिसड्डी' विभाग (ETV BHARAT) बजट खर्च के आंकड़ों पर नजर डालें तो चालू वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में बजट आवंटन में से मात्र 3150 करोड़ रुपये ही उपयोग में लाए जा सके हैं. विभागों की मानें तो वर्तमान वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल से लेकर जून माह तक लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से विकास कार्यों की गति ढीली रही. आचार संहिता हटने के बाद वर्षाकाल ने निर्माण कार्यों की रफ्तार पर ब्रेक लगाया. वित्तीय वर्ष 2023-24 में सरकार ने राज्य बनने के बाद पहली छमाही में अभी तक सर्वाधिक 4800 करोड़ की राशि खर्च करने का रिकार्ड बनाया. इस वर्ष यह रिकार्ड टूटना तो दूर पूंजीगत मद में अपेक्षाकृत कम राशि खर्च हो पाई. यद्यपि, प्रदेश सरकार के लिए संतोष की बात यह भी है कि चुनाव आचार संहिता और वर्षाकाल के बाद भी इस वर्ष की पहली छमाही में गत वर्ष को छोड़ दिया जाए तो इससे पहले के वर्षों की तुलना में खर्च अधिक रहा है.
बजट खर्च में 'फिसड्डी' विभाग (ETV BHARAT) बीते वर्षों में प्रथम छमाही में अधिकतम 2805 करोड़ रुपये ही पूंजीगत मद में खर्च हो पाए थे. महालेखाकार से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2019-20 में 1695 करोड़, वर्ष 2020-21 में 1082 करोड़, वर्ष 2021-22 में 2805 करोड़ और वर्ष 2022-23 में 2138 करोड़ की राशि पूंजीगत मद में खर्च हुई थी. सचिव वित्त दिलीप जावलकर ने कहा समय-समय पर बजट खर्च की समीक्षा की जाती है. इस बार कम बजट खर्च का कारण चुनावी आचार सहिंता व वर्षाकाल रहा है. भारत सरकार ने प्रोत्साहन धनराशि दी है. उम्मीद है कि अगले माह तक 55 प्रतिशत का लक्ष्य पूरा कर लिया जायेगा.
इफ्रांस्ट्रचर डेवलपमेंट बजट खर्च में 'फिसड्डी' विभाग (ETV BHARAT) विभागों को खर्च का ब्यौरा
- ग्राम्य विकास विभाग के लिए कुल बजट प्रविधान 1632 करोड़ रुपये है। इसमें से 613 करोड़ आवंटित किए गए, लेकिन विभाग 565 करोड़ रुपये खर्च कर पाया है. विभाग के सामने अब आवंटित बजट को शत-प्रतिशत खर्च करने की चुनौती है.
- सिंचाई विभाग के लिए कुल 1380 करोड़ का बजट रखा गया है. इसमें से 547 करोड़ आवंटित किए गए. 484 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.
- इसी प्रकार लोक निर्माण विभाग के लिए कुल 1440 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. विभाग को 815 करोड़ आवंटित किए जा चुके हैं. 15 अक्टूबर तक विभाग 598 करोड़ रुपये खर्च कर सका है.
- पूंजीगत बजट का उपयोग करने में शहरी विकास, आवास और विद्यालयी शिक्षा काफी पीछे रहे. शहरी विकास के लिए बजट प्रविधान 774 करोड़ रुपये है. विभाग को 201 करोड़ रुपये आवंटित किए गए. इसमें से खर्च मात्र 171 करोड़ हो सके.
- आवास विभाग के लिए वित्तीय वर्ष में कुल 461 करोड़ रुपये बजट प्रवधान है. विभाग को 149 करोड़ आवंटित हुए. खर्च 128 करोड़ रुपये किए गए हैं.
- विद्यालयी शिक्षा के लिए पूंजीगत मद में 473 करोड़ कुल बजट प्रवधान है. 123 करोड़ विभाग को दिए गए हैं. खर्च की गई राशि 109 करोड़ रुपये है.
सचिव वित्त दिलीप जावलकर ने कहा केन्द्र में नई सरकार बनने से केन्द्र से बजट देरी से आया है. मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री समय समय पर इसकी समीक्षा करते हैं. आर्थिक स्थिति मजबूत करने पर सरकार का फोकस है. खनन से काफी आमदनी हुई है. जीएसटी में उम्मीद से कम प्राप्ति हुई है.