राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जलदाय मंत्री ने जीत पर जनता का जताया आभार, बेनीवाल पर कही ये बात - RAJASTHAN BY ELECTION 2024 RESULT

टोंक दौरे पर पहुंचे जलदाय मंत्री ने देवली-उनियारा सीट की जीत पर जनता का जताया आभार.

Deoli Uniara By Election Result
जीत के बाद जनता का आभार (ETV Bharat Tonk)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 27, 2024, 10:24 PM IST

टोंकः देवली-उनियारा सीट पर बड़ी जीत हासिल करने के बाद बुधवार को जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी और नवनिर्वाचित विधायक राजेन्द्र गुर्जर जनता का आभार जताने पहुंचे. दोनों नेताओं ने जनता का आभार जताते हुए सरकार की ओर से 11 महीने में किए संकल्प पत्र के कार्यों का उल्लेख किया. साथ ही आरएलपी नेता हनुमान बेनीवाल द्वारा बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधामोहन अग्रवाल को लेकर दिए बयान पर पलटवार किया.

रतनपुर में जलदाय मंत्री और नवनिर्वाचित विधायक एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष ने इस बड़ी जीत के लिए जनता का आभार जताया है. जलदाय मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने 11 महीनों में जो कहा वह करके दिखाया. हम वादा करते हैं कि विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने बेनीवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि इनके पास अराजकता फैलाने के अलावा क्या है?. हमें कानून और संविधान के अनुसार काम करना पड़ेगा. मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि हमारी पार्टी संविधान की रक्षा करने वाली पार्टी है.

कन्हैया लाल चौधरी का बड़ा बयान, सुनिए... (ETV Bharat Tonk)

पढ़ें :हार के बाद बेनीवाल ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, बीजेपी पर लगाया आरोप, कहा- मेरे स्कूल में पढ़े व्यक्ति को दूल्हा बना दिया

वहीं, देवली उनियारा सीट से विधायक राजेंद्र गुर्जर ने कहा कि जनता की सेवा ही मेरा उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि 'मेरी जीत जनता की जीत है, जनता की सेवा में कोई कसर नहीं रखूंगा'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details