टोंक: राजस्थान में हुए 7 सीटों पर उपचुनाव की मतगणना शनिवार को होगी. भले ही परिणामों का असर सरकार पर नहीं पड़ेगा, लेकिन परिणामों के बाद ही पता लगेगा कि जनता ने वोट किसके लिए दिया. क्या जनता का भरोसा डबल इंजन की सरकार पर रहा या फिर जनता ने दिखाया सरकार को आइना ?
टोंक जिले की देवली-उनियारा सीट को लेकर मतगणना की तैयारियां टोंक के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पूरी कर ली गई है. सुरक्षा के माकूल इंतजाम के बीच तीन कक्षो में ईवीएम, पोस्टल बैलेट और वीवी पैट की गिनती शनिवार 23 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. इस सीट का इतिहास भले ही कांग्रेस के प्रभाव वाला रहा हो, लेकिन इस उपचुनाव में सचिन पायलट के गढ़ में बीजेपी इस सीट पर नरेश मीणा को मिलने वाले वोटों की बदौलत एक बार फिर से 11 साल बाद कमल खिलाने को आतुर है.
वहीं, सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस की ओर से पूरे इंतजाम किए गए हैं. 23 नवंबर को सुबह 8 बजे से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय टोंक में मतगणना प्रारंभ होगी. जिला निर्वाचन अधिकारी सौम्या झा एवं पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने शुक्रवार को मतगणना स्थल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं मतगणना से जुड़े अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए.