देवघरः झारखंड में राजनीतिक भूचाल को लेकर विपक्ष मुखर नजर आ रहा है. इसी कड़ी में देवघर से भाजपा विधायक नारायण दास ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. विधायक ने कहा कि जिस तरह से राज्य के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने इस्तीफा दिया है. यह साफ बताता है कि हेमंत सोरेन और उनका पूरा परिवार राजनीति सिर्फ सत्ता के लालच के लिए करते हैं.
ईटीवी भारत के साथ बातचीत करते हुए भाजपा विधायक नारायण दास ने कहा कि अगले तीन महीने के लिए चंपाई सोरेन को मुख्यमंत्री पद से हटाना दुखद है. जो यह बतलाता है कि हेमंत सोरेन आदिवासियों के हित के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचते हैं. बुधवार को हुई राजनीतिक घटनाक्रम पर भाजपा विधायक नारायण दास ने कहा कि जिस तरह से हेमंत सोरेन जेल से निकलने के बाद मुख्यमंत्री बनने के लिए व्याकुल हैं. इसका परिणाम आने वाले विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा.
विधायक नारायण दास ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य की आदिवासी जनता अब भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ी दिखेगी. भारतीय जनता पार्टी पूरी राजनीतिक घटनाक्रम पर नजर बनाकर रखी है. हेमंत सोरेन का यह कारनामा आने वाले चुनाव में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता लोगों के बीच में बताने का काम करेंगे. जिससे आम जनता यह जान सके कि सोरेन परिवार सिर्फ अपने फायदे के लिए सोचती है ना कि आदिवासी समाज के लिए.