लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोहरे ने एंट्री ले ली है, जिसका असर विमान सेवा पर भी पड़ रहा है. लखनऊ में शुक्रवार को सुबह के समय घना कोहरा पड़ने से लखनऊ एयरपोर्ट के आसपास की दृश्यता 50 मीटर की हो गई. जिसके चलते लखनऊ एयरपोर्ट से 9 फ्लाइट एक से लेकर 3 घंटे तक देरी से उड़ीं.
लखनऊ एयरपोर्ट पर सुबह 7:25 बजे नागपुर जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान संख्या 6ई7462 अपने निर्धारित समय 7:25 बजे के बजाय 10:00 बजे जाने की संभावना. लखनऊ से सुबह 7:30 बजे मस्कट जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की विमान संख्या आईएक्स 149 अपने निर्धारित समय 7:30 के बजाय 9:00 बजे जाने की संभावना है.
लखनऊ से इंदौर जाने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई 7439 अपने निर्धारित समय 8:15 के बजाय 9:10 पर जाने की संभावना है. लखनऊ एयरपोर्ट से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की विमान संख्या ए आई412 अपने निर्धारित समय 8:55 के बजाय 10:40 पर जाने की संभावना है.