रामनगर: बाघ पकड़ने की मांग करने वाले प्रदर्शनकारियों पर मुकदमा दर्ज होने के बाद भी प्रदर्शनकारियों ने आज अपना प्रदर्शन जारी रखा. इसी बीच प्रदर्शनकारियों ने संबंधित विभाग से फर्जी मुकदमा वापस लेने की मांग उठाई है. वहीं, ग्रामीणों ने भी सीटीआर निदेशक साकेत बडोला, उपनिदेशक राहुल मिश्रा और रेंजर भानु प्रकाश हरबोला के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
बता दें कि ग्राम सांवल्दे क्षेत्र में बाघ के आतंक से निजात दिलाने की मांग को लेकर ग्रामीण पिछले तीन दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में ग्रामीणों द्वारा 2 दिन तक लगातार कॉर्बेट नेशनल पार्क के झिरना एवं ढेला जोन में भ्रमण पर जाने वाले पर्यटकों के जिप्सी वाहनों को रोकने के लिए सांवल्दे वन चौकी पर प्रदर्शन करते हुए मुख्य सड़क को जाम किया गया था.
इसके बाद बीते शनिवार को इस मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा रेंज अधिकारी भानु प्रकाश हरबोला की तहरीर पर 5 ग्रामीणों को नामजद करते हुए 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. ट्रेंकुलाइज करने में ग्रामीणों का दखल ना हो, इसको लेकर कॉर्बेट प्रशासन ने एसडीम से इस क्षेत्र में धारा 144 लागू करने को लेकर पत्र लिखा था. इसके बाद एसडीएम राहुल शाह द्वारा इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई थी.