उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पेपर लीक के खिलाफ सड़कों पर उतरे हजारों अभ्यर्थी; लोकसेवा आयोग के गेट पर सर्द रात में भी प्रदर्शन जारी - ओ ए आर ओ भर्ती परीक्षा

पुलिस कांस्टेबल भर्ती का पेपर लीक होने पर अभ्यर्थी बड़ी संख्या में सड़क पर उतर आए हैं. लखनऊ में अभ्यर्थी प्रदर्शन कर दोबारा परीक्षा मांग कराने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं. वहीं प्रयागराज में रात में भी अभ्यर्थी डटे रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 23, 2024, 3:04 PM IST

Updated : Feb 23, 2024, 10:53 PM IST

लखनऊ में पुलिल भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने शुरू किया प्रदर्शन.

लखनऊः पुलिस कांस्टेबल और आरओएआरओ भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने पर लखनऊ से लेकर प्रयागराज तक अभ्यर्थी सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. आलमबाग थाना स्थित ईको गार्डन धरना स्थल पर शुक्रवार को पुलिस भर्ती परीक्षा के हजारों अभ्यर्थी अपनी मंगो के लिए पहुंचे. प्रदर्शन कर अभ्यर्थियों ने परीक्षा को दुबारा कराने की मांग की. अभ्यर्थी भर्ती बोर्ड हाय हाय, रिइक्जाम-रिइक्जाम के नारे लगातार लगा रहे हैं. उनका साफ तौर से कहना है कि जब तक कोई परिणाम या आश्वासन हम लोगो को नहीं मिल जाता तब तक हम लोग यही बैठे रहेंगे. प्रयागराज में अभ्यर्थी रात में भी आयोग के गेट के सामने डटे रहे.

वहीं, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी रही प्रियंका गांधी ने अभ्यर्थियों के समर्थन में एक ट्वीट (X) किया है. प्रियंका गांधी ने पूछा कैसे होता है ये पेपर लीक? इसके साथ ही सीबीआई जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. वहीं, राहुल गांधी ने भी X हैंडल पर अभ्यर्थियों को प्रदर्शन को लेकर ट्वीट किया है. राहुल ने ट्वीट किया है लखनऊ से लेकर प्रयागराज तक पुलिस भर्ती पेपर लीक को लेकर युवा सड़कों पर हैं. और वहां से मात्र 100 किमी दूर वाराणसी में प्रधानमंत्री युवाओं के नाम पर युवाओं को ही बरगला रहे हैं. ठेठ बनारसी अंदाज में कहें तो मोदी जी ‘नानी को ननिहाल का हाल सुना रहे हैं’।

लीक पेपर भण्डारे की तरह बंटाःप्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि पेपर लीक हुए हैं, उसके सबूत भी हम लोगों ने दिये हैं. इसके आधार पर दोबारा परीक्षा कराई जाय. जिससे जो लोग मेहनत करके परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनको मौका मिल सके. अभ्यर्थी दीपक ने बताया कि पेपर लीक हुआ है और पेपर भण्डारे की तरह बटा है. जिससे जो लोग मेहनत करके परीक्षा की तैयारी कर रहे थे, उन पर कुठाराघात हुआ है. जो लोग मेहनत करके 120 प्रश्न हल करके आये हैं, उनको पेपर लीक होने से अंदाजा हो गया है, उनकी मेहनत बेकार गयी है. क्योंकि पेपर लीक होने से जिन लोगों को पेपर मिला है, उनके 150 प्रश्न सही है. कहीं न कही गरीब व मध्यम वर्ग के अभ्यर्थी जो कड़ी मेहनत करके पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे थे, उनके सपनो पर पानी फिर गया है.

कृष्णानगर थाने में एफआईआर दर्जईटवी भारत ने एक्सक्लूजिव खबर कृष्णानगर थाने में पेपर लीक के संबंध में एफआईआर होने की खबर चलाई. जिसमें दरोगा ने पेपर लीक होने की जानकारी होने पर प्रथम सूचना रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. जिससे भर्ती बोर्ड जो अब तक लगातार कह रहा था कि पेपर लीक नहीं हुआ है. उसको जवाब मिल गया है. इस पर अभ्यर्थियों ने ईटीवी भारत का सही खबर चलाने के लिए शुक्रिया भी अदा किया है.
प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग बाहर प्रदर्शन.

यूपी लोकसेवा आयोग के बाहर रात में भी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी

यूपी लोकसेवा आयोग के बाहर समीक्षा और सहायक समीक्षा अधिकारी की हुई भर्ती परीक्षा को निरस्त करवाकर पुनर्परीक्षा करवाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन रात में भी जारी है.अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर आयोग के गेट के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए सर्द रात में भी डटे हुए हैं.11 फरवरी को हुई भर्ती परीक्षा को निरस्त कराने की मांग को लेकर अब अभ्यर्थियों ने आर पार की लड़ाई का मन बना लिया है, जिसका नतीजा है कि शुक्रवार की सुबह से शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन अनवरत जारी है और रात में भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी आयोग के बाहर सड़क पर ही डटे हुए
हैं.

बता दें कि सिपाही भर्ती के अभ्यर्थी भी विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर सरकार विरोधी नारेबाजी कर रहे हैं. विरोध प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की मुख्य मांग है कि भर्ती परीक्षा को निरस्त कर पुनर्परीक्षा करवायी जाए. अभ्यर्थियों का आरोप है कि 11 फरवरी को हुई भर्ती परीक्षा के शुरू होने से पहले लोगों के पास परीक्षा के प्रश्नपत्र मिल चुके थे. नकल माफिया की मदद से लीक प्रश्न पत्र हासिल कर परीक्षा देकर लोग सफल हो जाएंगे. ऐसे में सालों मेहनत करके परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को मायूसी हाथ लगेगी. छात्रों की भीड़ का कहना है कि जब तक आर ओएआरओ भर्ती परीक्षा को निरस्त नहीं किया जाता है, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से 11 फरवरी को समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा आयोजित किया गया था.आरओ एआरओ की प्रारंभिक भर्ती परीक्षा 11 फरवरी को दो पालियों में आयोजित की गयी थी.411 पदों के लिए 10 लाख 69 हजार 725 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और परीक्षा प्रदेश भर में अलग अलग जिलों में आयोजित की गयी थी जिसमें लाखों अभ्यर्थी शामिल हुए थे.

सिपाही भर्ती के अभ्यर्थी भी आंदोलन में हुए शामिल
यूपी लोकसेवा आयोग के बाहर अब यूपी पुलिस के सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी भी प्रदर्शन में शामिल हो गए हैं. सिपाही भर्ती परीक्षा को भी निरस्त कराकर पुनर्परीक्षा आयोजित करवाये जाने की मांग भी कर रहे हैं.प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों का आरोप है कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में हुई भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक होने का आरोप लगा रहे हैं.

मेरठ में भी अभ्यर्थियों ने जताया विरोध, आंदोलन की दी चेतावनी

मेरठ में भी छात्र परीक्षा में धांधली का आरोप लगाकर जिला मुख्यालय पर अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया. इसके बाद गुस्साए छात्रों ने एसएसपी दफ्तर का भी रुख किया. यहां पर अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन करते हुए पुलिस भर्ती को निरस्त करने की मांग की. छात्रों का आरोप है कि कि उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा में धांधली हुई है. इस दौरान छात्रों ने धांधली के प्रमाण भी अपने पास होने की बात कही. छात्रों ने आरोप लगाया कि धांधली के चलते अभ्यर्थियों के जीवन से खिलवाड़ हुआ. युवाओं ने कहा कि अगर परीक्षा को निरस्त नहीं कराया गया तो सरकार के खिलाफ आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे. इस मौक़े पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने युवाओं को आश्वासन दिया कि वह उनकी बात आगे पहुंचा देंगे.

इसे भी पढ़ें-बोर्ड भले ही इनकार करे पर पुलिस भर्ती पेपर तो लीक हुआ? एक इंस्पेक्टर की FIR ने उजागर किया सच

Last Updated : Feb 23, 2024, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details