लखीमपुर खीरी :जिलेकेफरधान थाना क्षेत्र में चोरी के आरोप में पकड़कर लाए गए दलित युवक की शनिवार को लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद घटना से गुस्साए परिजनों ने शव लाकर फरधान थाने के सामने लखीमपुर गोला हाईवे पर रख दिया और हंगामा करने लगे. इधर, समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रामसरन थाने के सामने धरने पर बैठ गए हैं. परिजन युवक को पकड़कर लाने वाले सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
शनिवार को परिजन आकाश के शव को लेकर फरधान थाने पहुंचे और लखीमपुर गोला हाईवे पर जाम लगा दिया. परिजनों की मांग है कि जो सिपाही आकाश को पकड़ कर लाए थे, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो और उन्हें जेल भेजा जाए. पुलिस पर आकाश की पिटाई करने का आरोप है. जाम की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. वह परिजनों को समझा बुझाकर जाम खुलवाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं हैं. वह अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई हैं. राहगीर जाम में फंसकर परेशान हैं. देर शाम तक पुलिस जाम खोलवा नहीं पाई थी. देर शाम समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रामसरन एनएच 730 पर धरना देकर बैठ गए, जिससे अफरा तफरी है.
यह था पूरा मामला :फरधान थाने के गांव पिसावां कलां निवासी आकाश राज (25) को फरधान पुलिस तीन सितंबर को चोरी के आरोप में पकड़कर थाने लाई थी. परिजनों का आरोप है कि युवक को तीन दिन तक थाने में बैठाया गया और उसकी पिटाई की गई. जिससे 7 सितंबर को उसकी थाने में हालत बिगड़ गई. आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ओयल ले जाया गया, जहां उसकी हालत को डॉक्टर ने नाजुक बताया. प्राथमिक इलाज के बाद उसे लखनऊ रेफर कर दिया. परिजन युवक को लेकर लखनऊ गए और वहां इलाज करवाया, लेकिन युवक की हालत में सुधार नहीं हो रहा था. समय के साथ उसकी हालत बिगड़ती जा रही थी. 13 सितंबर को इलाज के दौरान युवक की लखनऊ में मौत हो गई. परिजन आकाश का शव लेकर घर आए. घटना से परिजनों में आक्रोश था.