नई दिल्ली:दिल्ली के सिविल लाइन इलाके में अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई जारी है. कोर्ट के आदेश पर शनिवार सुबह से ही सिविल लाइन चंद्रावल वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास घरों में शुरू हुई तोड़फोड़ की कार्रवाई से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. लोगों के आक्रोश को देखते हुए डिमोलिशन वाले इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती देखी गई. अतिक्रमण वाले इलाकों में पुलिस बलों की मौजूदगी के साथ चारों तरफ से बैरिकेडिंग लगा दी गई है ताकि डिमोलिशन के दौरान कोई अंदर ना आ सके.
बता दें कि राजधानी दिल्ली के सिविल लाइन इलाके में कई दशक से अतिक्रमण कर बहुत लोग वहां रह रहे थे. शनिवार को उन्हें हटाने की कार्रवाई सुबह से ही शुरू कर दी गई. कोर्ट के आदेश पर डिमोलिशन करने के लिए विभागीय टीम पहुंची. भारी मात्रा में पुलिस बल और अतिरिक्त पुलिस बल के साथ पूरे इलाके को चारों तरफ से बैरिकेडिंग लगा कर बंद कर दिया गया. किसी भी व्यक्ति या मीडिया की एंट्री पर रोक लगाकर बुलडोजर से डिमोलिशन की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.