लखनऊः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कथित अभद्र टिप्पणी करने को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ दायर परिवाद को खारिज करने के निचली अदालत के आदेश को चुनौती देने वाली निगरानी याचिका पर अगली सुनवाई 14 मई को होगी. निगरानीकर्ता दिलीप श्रीवास्तव की ओर से अधिवक्ता राजेश श्रीवास्तव एवं प्रवीण सिंह के द्वारा वकालतनामा दाखिल किया गया, जिसे अदालत ने पत्रावली पर लिए जाने का आदेश दिया. दूसरी ओर दिलीप कुमार श्रीवास्तव की ओर से सत्र अदालत के समक्ष एक प्रार्थना पत्र देकर मामले को विशेष न्यायाधीश एमपी एमएलए की अदालत में स्थानांतरित किए जाने की मांग की है.
दिलीप श्रीवास्तव की ओर से अधिवक्ता राजेश श्रीवास्तव ने अदालत को बताया कि राहुल गांधी सांसद हैं. सांसद एवं विधायकों के मामलों को सुने जाने का अधिकार विशेष न्यायाधीश एमपी एमएलए कोर्ट को है। लिहाजा इस मामले को विशेष अदालत में स्थानांतरित किया जाए. जिस पर सत्र न्यायाधीश ने वर्तमान अदालत से रिपोर्ट तलब की है. निगरानी पर राहुल गांधी की ओर से अधिवक्ता प्रांशु अग्रवाल पहले ही वकालतनामा दाखिल कर चुके है.