श्रीनगर:राजकीय संयुक्तउपजिला अस्पताल में पिछले लंबे समय से 5 बेड का आईसीयू वार्ड ठप पड़ा हुआ है. यहां आईसीयू की स्थापना के बाद से ही ये वार्ड काम नहीं कर पा रहा है. जिसके चलते मरीजों को अन्य अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जाता है. रेफर करने से मरीजों को भारी पेरशानी और आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही लंबे समय से अस्पताल में जन औषधि केंद्र की भी स्थापना भी नहीं की गई है. जिसके चलते मरीजों को सस्ती जैनरिक दवाएं नहीं मिल पा रही हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि राजकीय संयुक्तउपजिला अस्पताल में ये दोनों सुविधाएं मरीजों को मिल जाती तो उन्हें अन्य शहरों का रुख नहीं करना पड़ता. साथ ही मरीजों को राहत मिलती.लोगों ने इन दोनों महत्वपूर्ण सुविधा सुचारू करने के लिए श्रीनगर विधायक और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से मांग उठाई है. स्थानीय निवासी और पूर्व बदरी केदारनाथ मन्दिर समिति के सदस्य जगदीश प्रसाद भट्ट का कहना है कि लंबे समय से उपजिला अस्पताल में मौजूद आईसीयू वार्ड ठप पड़ा हुआ है. बताया कि इसकी स्थापना कोविड महामारी के बाद की गई थी.