जैसलमेर :पर्यटन नगरी जैसलमेर में फेक नामों से रिसॉर्ट में ऑनलाइन बुकिंग कर पर्यटकों के साथ धोखाधड़ी किए जाने के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. इसको लेकर मंगलवार को जैसलमेर के पर्यटन स्थल सम गांव स्थित सम कैंप एवं रिसोर्ट वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने कलेक्टर प्रताप सिंह को ज्ञापन दिया. रिसोर्ट मालिकों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर ऑनलाइन फर्जी रिसोर्ट लिस्टिंग वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई कर जैसलमेर पर्यटन की धूमिल होती साख पर रोकथाम लगाने की मांग की.
सम कैंप एवं रिसोर्ट वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष कैलाश व्यास ने कहा कि ऑनलाइन बुकिंग साइट्स पर कई फेक (फर्जी) रिसोर्ट लिस्ट हो रखे हैं. इन फर्जी रिसोर्ट का धरातल पर कोई अस्तित्व नहीं है. ऐसे में सैलानी ऑनलाइन बुकिंग करके ठगे जाते हैं, जिससे पर्यटन की छवि खराब हो रही है. कलेक्टर प्रताप सिंह ने आश्वासन दिया कि एक हफ्ते के अंदर इस मामले की समीक्षा करके ऐसे फेक लिस्टेड रिसोर्ट पर कार्रवाई करेंगे.