बलरामपुर: जिले के राजपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत करवा में शासकीय भूमि पर से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर भारी संख्या में ग्रामीणों कलेक्ट्रेट पहुंचे. कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही अतिक्रमण को हटाए जाने की मांग की है.
अवैध अतिक्रमण को लेकर आक्रोशित ग्रामीण: दरअसल, बलरामपुर जिले के करवा गांव में शासकीय मरघट की भूमि पर अवैध कब्जे को हटाने की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. इस मामले में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने पहुंचे स्थानीय ग्रामीण देवबली ने कहा, "हम लोग ग्राम करवा के निवासी कलेक्ट्रेट पहुंचे हुए हैं. हमारी शिकायत है कि मरघट की जमीन पर रामसुंदर ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है. वहां घर बनाकर रह रहा है. ग्रामीणों द्वारा उसे मना किया गया फिर भी नहीं माना. एसडीएम, तहसीलदार यहां तक कि मुख्यमंत्री और कलेक्ट्रेट में भी ज्ञापन दिए हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रहा है. वह कहता है कि मेरा राजनीति में भी पहुंच है. हमें ही अल्टीमेटम देता है, इसलिए आज हम लोग कलेक्टर साहब से मिलकर कार्रवाई के लिए पूरे ग्राम वासी पहुंचे हैं."