उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकसेवा आयोग के बाहर अभ्यर्थियों ने सड़क की जाम, बोले- फिर से कराई जाए आरओ-एआरओ परीक्षा - ro aro exam protest

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के बाहर प्रतियोगी छात्रों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों की मांग है कि पिछले दिनों हुई आरओ-एआरओ की भर्ती परीक्षा को निरस्त करके पुनः परीक्षा करवाई जाए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 20, 2024, 6:34 PM IST

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के बाहर प्रतियोगी छात्रों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.

प्रयागराज :उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के बाहर प्रतियोगी छात्रों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों की मांग है कि पिछले दिनों हुई आरओ-एआरओ की भर्ती परीक्षा को निरस्त करके पुनः परीक्षा करवाई जाए. कहा कि 12 फरवरी से लगातार इस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उनकी नहीं सुनी जा रही है.

आयोग की तरफ से 11 फरवरी को समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा आयोजित की गई थी.आरओ-एआरओ की प्रारंभिक भर्ती परीक्षा 11 फरवरी को दो पालियों में आयोजित की गई थी. 411 पदों के लिए 10 लाख 69 हजार 725 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे और परीक्षा में शामिल हुए थे.पहली बार आरओ-एआरओ की भर्ती परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे. मंगलवार को यूपी लोकसेवा आयोग के बाहर सैंकड़ों अभ्यर्थी जमा हुए सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों का आरोप है कि आयोग पेपर लीक होने के बाद जांच की सिफारिश तो कर रहा है लेकिन भर्ती परीक्षा को निरस्त नहीं कर रहा है.

अभ्यर्थी बोले- नहीं सुनी जा रही उनकी मांग

यूपी लोक सेवा आयोग के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि आरओ-एआरओ की भर्ती परीक्षा के दौरान पेपर लीक हुआ था. परीक्षा को पुनः आयोजित कराने की उनकी मांग नहीं सुनी जा रही है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे मेहनत करके परीक्षा की तैयारी करते हैं और पेपर लीक के जरिये दूसरे लोग सफलता हासिल कर लेते हैं. अभ्यर्थियों ने कहा कि लोकसेवा आयोग लीक सेवा आयोग बन गया है.

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा: बोर्ड ने गठित की कमेटी, पेपर लीक होने की करेगी जांच

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर क्या हो गया है लीक? जानिए UPPPRB की क्या है प्रतिक्रिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details