प्रयागराज :उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के बाहर प्रतियोगी छात्रों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों की मांग है कि पिछले दिनों हुई आरओ-एआरओ की भर्ती परीक्षा को निरस्त करके पुनः परीक्षा करवाई जाए. कहा कि 12 फरवरी से लगातार इस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उनकी नहीं सुनी जा रही है.
आयोग की तरफ से 11 फरवरी को समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा आयोजित की गई थी.आरओ-एआरओ की प्रारंभिक भर्ती परीक्षा 11 फरवरी को दो पालियों में आयोजित की गई थी. 411 पदों के लिए 10 लाख 69 हजार 725 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे और परीक्षा में शामिल हुए थे.पहली बार आरओ-एआरओ की भर्ती परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे. मंगलवार को यूपी लोकसेवा आयोग के बाहर सैंकड़ों अभ्यर्थी जमा हुए सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों का आरोप है कि आयोग पेपर लीक होने के बाद जांच की सिफारिश तो कर रहा है लेकिन भर्ती परीक्षा को निरस्त नहीं कर रहा है.
अभ्यर्थी बोले- नहीं सुनी जा रही उनकी मांग