उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वामी जितेंद्रानंद बोले- ज्ञानवापी में मिले हैं मंदिर के प्रमाण, हिंदुओं को सौंप दे मुस्लिम समाज

ज्ञानवापी मामले में ASI सर्वे रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद स्वामी जितेंद्रनन्द सरस्वती ने कहा है कि मुस्लिम पक्ष बड़ा दिल दिखाए. वहीं मौनी महाराज ने कहा है कि अयोध्या की तरह काशी में भी मंदिर बनेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 26, 2024, 8:16 PM IST

वाराणसी में स्वामी जितेंद्रनन्द सरस्वती ने कहा है कि ज्ञानवापी मुस्लिम समाज हिंदुओं को सौंप दे.

वाराणसी :ज्ञानवापी मामले में ASI सर्वे रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद लगातार तमाम लोगों के बयान आ रहे हैं. अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री दंडी स्वामी जितेंद्रनन्द सरस्वती ने कहा है कि मुस्लिम पक्ष बड़ा दिल दिखाए और बिना किसी विवाद के ज्ञानवापी हिंदुओं को सौंप दे. इसी तरह प्रयागराज में हिंदू संरक्षण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौनी महाराज ने कहा है कि जिस तरह अयोध्या में रामलला विराजे हैं, उसी तरह काशी में बाबा विश्वनाथ का मंदिर बनेगा. इसी क्रम में राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा है कि ज्ञानवापी में मंदिर होने के प्रमाण मिले हैं.
वाराणसी में स्वामी जितेंद्रनन्द सरस्वती ने कहा अखिल भारतीय संत समिति ASI रिपोर्ट सार्वजनिक किए जाने की प्रशंसा करती है. 839 पन्नों की रिपोर्ट वहां मंदिर होने की पुष्टि करती है. प्रसिद्ध इतिहासकार यदुनाथ सरकार ने सन 1669 में ज्ञानवापी में मंदिर को औरंगजेब द्वारा तुड़वाए जाने की बात लिखी है. इसके साथ वाराणसी के तत्कालीन डीएम की बात भी सच हो रही है और काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रसिद्ध इतिहासकार प्रोफेसर अल्टेकर ने जिन बातों की पुष्टि की थी, वही सब ASI सर्वे में पाई गईं. मुस्लिम समाज से इतना ही निवेदन करेंगे कि थाल में सजाकर ज्ञानवापी हिंदुओं को सौंप दें. हमारे धैर्य की परीक्षा ना लें.

मौनी महाराज ने कहा कि एएसआई रिपोर्ट ने अक्रांताओं के आतंक का खुलासा कर दिया है.
वहीं प्रयागराज में हिंदू संरक्षण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौनी महाराज ने कहा कि एएसआई रिपोर्ट ने अक्रांताओं के आतंक का खुलासा कर दिया है. रामजन्म भूमि की तरह काशी में बाबा विश्व नाथ का मंदिर बनेगा. कहा कि स्वयंभू विश्वेश्वरनाथ गौरी श्रृंगार का जो दिव्यतम संकल्प लेकर सनातन धर्म अनादि काल से पूजा वंदना कर रहा था, आज रिपोर्ट में उसका प्रमाण शामिल हो गया. कहा कि भगवान विश्वनाथ के प्राचीन स्थल होने के 32 प्रमाण मिले हैं. कहा कि काशी में भव्य मंदिर के लिए तीर्थराज प्रयाग में संकल्पित अनुष्ठान चल रहा है.

राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप बोले- ज्ञानवापी में मिले हैं मंदिर के प्रमाण

उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा है कि ज्ञानवापी में मंदिर के प्रमाण मिले हैं, लेकिन इस संबंध में निर्णय कोर्ट को ही लेना है. वहीं उन्होंने इंडिया गठबंधन को लेकर कहा है कि अब यह गठबंधन सिर्फ एक रस्म अदायगी का ही गठबंधन बनकर रह गया है. शुक्रवार को संभल में राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि ज्ञानवापी में मंदिर होने के प्रमाण मिल रहे हैं, लेकिन इसमें न्यायालय को निर्णय लेना है. इंडिया गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि यह गठबंधन सिर्फ कागजी गठबंधन है, इस गठबंधन में समन्वय नहीं है, विचार नहीं है, नेतृत्व नहीं है और कार्यक्रम नहीं है. देश में अब यह स्पष्ट हो गया है.

मंत्री जयवीर सिंह बोले-हमारी सनातन संस्कृति और धरोहर पर होते रहे हमले

फिरोजाबाद में ज्ञानव्यापी मामले में सर्वे की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने कहा है कि हमारी सनातन संस्कृति पर हमले होते रहे हैं. यह राम मंदिर से स्पष्ट हो गया है. कोर्ट ने राम मन्दिर पर अपना निर्णय सुना दिया, उसी निर्णय के बाद वहां पर 500 वर्षों की तपस्या के बाद भगवान राम का विशाल मंदिर बना है.

यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी केस: ASI रिपोर्ट पर मुस्लिम पक्ष ने जतायी आपत्ति, कहा- मिली मूर्तियां कारीगर किराएदारों का फेंका हुआ मलबा

ABOUT THE AUTHOR

...view details