झालावाड़: गौमाता को राज्यमाता का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को गौपुत्र सेना के कार्यकर्ताओं व हिंदू संगठनों ने संतों के सानिध्य में शहर में एक विशाल रैली का आयोजन किया. रैली प्रवीण शर्मा ग्राउण्ड से शुरू हुई जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए मिनी सचिवालय स्थित जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने पहुंची. जहां गौपुत्र सेना ने एसडीएम को राष्ट्रपति और सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा.
इससे पहले गौपुत्र सेना के कार्यकर्ता प्रवीण शर्मा स्कूल मैदान में इकट्ठा हुए. जहां पहले संतों के आशीर्वचन हुए. उसके बाद नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने शहर में एक विशाल रैली निकाली. इस दौरान कलेक्ट्रेट में एसडीएम अभिषेक चारण को राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. जिसमें महाराष्ट्र की भांति राजस्थान में भी गौमाता को राज्यमाता घोषित किए जाने की मांग की.