राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गौमाता को राज्यमाता का दर्जा देने की मांग, गौपुत्र सेना ने रैली निकाल सौंपा ज्ञापन - STATUS OF RAJYAMATA TO COW

गौमाता को राज्यमाता का दर्जा देने के लिए गौपुत्र सेना ने झालावाड़ में रैली निकाली और एसडीएम को इस संंबंध में ज्ञापन सौंपा.

STATUS OF RAJYAMATA TO COW
गौमाता को राज्यमाता का दर्जा देने की मांग (ETV Bharat Jhalawar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 6, 2024, 7:31 PM IST

झालावाड़: गौमाता को राज्यमाता का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को गौपुत्र सेना के कार्यकर्ताओं व हिंदू संगठनों ने संतों के सानिध्य में शहर में एक विशाल रैली का आयोजन किया. रैली प्रवीण शर्मा ग्राउण्ड से शुरू हुई जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए मिनी सचिवालय स्थित जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने पहुंची. जहां गौपुत्र सेना ने एसडीएम को राष्ट्रपति और सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा.

इससे पहले गौपुत्र सेना के कार्यकर्ता प्रवीण शर्मा स्कूल मैदान में इकट्ठा हुए. जहां पहले संतों के आशीर्वचन हुए. उसके बाद नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने शहर में एक विशाल रैली निकाली. इस दौरान कलेक्ट्रेट में एसडीएम अभिषेक चारण को राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. जिसमें महाराष्ट्र की भांति राजस्थान में भी गौमाता को राज्यमाता घोषित किए जाने की मांग की.

पढ़ें:महाराष्ट्र के बाद अब राजस्थान में भी गाय को मिलेगा राज्यमाता का दर्जा ! मंत्री ने दिए ये संकेत - status of Rajyamata to Cow

इस दौरान गौपुत्र सेना के अध्यक्ष विनीत पोरवाल ने कहा कि सनातन धर्म की भूमि भारत में वर्तमान समय में गौमाता की जो दुर्दशा हो रही है, उसे सोच कर ही मन दुख से भर जाता है. गौमाता का देश की सनातन संस्कृति में एक महत्वपूर्ण स्थान है. ऐसे में पूरे देश में और प्रदेश में गौमाता को राज्यमाता का दर्जा दिया जाना चाहिए. साथ ही गौहत्या पर भी रोक लगनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details