राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

SI भर्ती को रद्द और RPSC को भंग करने की मांग, युवाओं ने शहीद स्मारक पर दिया धरना - Demand To Cancel SI Recruitment

शनिवार को जयपुर के शहीद स्मारक पर युवाओं ने राजस्थान युवा शक्ति एकीकृत महासंघ के बैनर तले प्रदर्शन किया. यह युवा सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को रद्द करने समेत कई मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं.

Demand To Cancel SI Recruitment
युवाओं ने शहीद स्मारक पर दिया धरना (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 21, 2024, 6:20 PM IST

जयपुर: राजस्थान युवा शक्ति एकीकृत महासंघ प्रदेशाध्यक्ष मनोज मीणा के नेतृत्व में शनिवार को युवाओं का धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया. मनोज मीणा ने बताया कि वह राजस्थान में आयोजित भर्ती परीक्षा में हो रहे घोटालों के खिलाफ शहीद स्मारक पर अपनी आवाज उठाने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि इन भर्ती परीक्षा में हो रही धांधली का जमकर विरोध करना चाहिए. मनोज मीणा ने कहा कि मजदूर, किसान और गरीब के बच्चे सड़क पर धूल फांक रहे हैं. तब कांग्रेस ने युवाओं की नहीं सुनी थी, इसलिए उन्हें विदा होना पड़ा. अब बीजेपी को भी सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि भर्तियों को रद्द करने के साथ ही तत्काल प्रभाव से नई भर्तियां शुरू की जाएं. इसमें अब तक रिक्त हुए पदों को भी जोड़ा जाए, ताकि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले.

राजस्थान युवा शक्ति एकीकृत महासंघ की मांगें: राजस्थान युवा शक्ति एकीकृत महासंघ संगठन कई मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं. प्रमुख रूप से इनकी मांग है कि सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को रद्द किया जाए. इसके अलावा EO/RO भर्ती परीक्षा को भी रद्द किया जाए. संगठन ने मांग की है कि बीते 15 सालों में हुए परीक्षा घोटाले की सीबीआई से जांच करवाई जाए और राजस्थान लोक सेवा आयोग को भंग किया जाए. युवाओं ने SI, EO, RO भर्ती रद्द करने की मांग को लेकर शहीद स्मारक पर सद्बुद्धि यज्ञ भी किया.

पढ़ें:SI भर्ती पेपर लीक में कटारा और राईका रिमांड पर, इनके कार्यकाल की भर्तियों की निष्पक्षता पर सवाल, क्या एक्शन लेगी SOG? - SI Paper Leak Case

सांकेतिक फोटो के जरिए विरोध: मनोज मीणा ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट करते हुए सांकेतिक फोटो साझा की है. इस फोटो में वर्दी पहने एक बच्चे को दिखाते हुए उन्होंने लिखा है कि इसी तरह कई फर्जी थानेदार राजस्थान पुलिस अकादमी यानी RPA में ट्रेनिंग ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details