जयपुर: राजस्थान युवा शक्ति एकीकृत महासंघ प्रदेशाध्यक्ष मनोज मीणा के नेतृत्व में शनिवार को युवाओं का धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया. मनोज मीणा ने बताया कि वह राजस्थान में आयोजित भर्ती परीक्षा में हो रहे घोटालों के खिलाफ शहीद स्मारक पर अपनी आवाज उठाने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि इन भर्ती परीक्षा में हो रही धांधली का जमकर विरोध करना चाहिए. मनोज मीणा ने कहा कि मजदूर, किसान और गरीब के बच्चे सड़क पर धूल फांक रहे हैं. तब कांग्रेस ने युवाओं की नहीं सुनी थी, इसलिए उन्हें विदा होना पड़ा. अब बीजेपी को भी सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि भर्तियों को रद्द करने के साथ ही तत्काल प्रभाव से नई भर्तियां शुरू की जाएं. इसमें अब तक रिक्त हुए पदों को भी जोड़ा जाए, ताकि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले.
राजस्थान युवा शक्ति एकीकृत महासंघ की मांगें: राजस्थान युवा शक्ति एकीकृत महासंघ संगठन कई मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं. प्रमुख रूप से इनकी मांग है कि सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को रद्द किया जाए. इसके अलावा EO/RO भर्ती परीक्षा को भी रद्द किया जाए. संगठन ने मांग की है कि बीते 15 सालों में हुए परीक्षा घोटाले की सीबीआई से जांच करवाई जाए और राजस्थान लोक सेवा आयोग को भंग किया जाए. युवाओं ने SI, EO, RO भर्ती रद्द करने की मांग को लेकर शहीद स्मारक पर सद्बुद्धि यज्ञ भी किया.