भरतपुर.केंद्र में ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर भरतपुर-धौलपुर के जाटों के महापड़ाव को 17 दिन हो गए हैं. सरकार के कहने पर आरक्षण आंदोलन संघर्ष समिति ने पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी तैयार कर लिया, लेकिन अभी तक वार्ता के लिए केंद्र सरकार की तरफ से कोई निमंत्रण प्राप्त नहीं हुआ है. इसको लेकर जाट समाज में खासी नाराजगी है. ऐसे में अब दोनों जिलों के जाट समाज की शनिवार को जयचोली में महापंचायत आयोजित होगी. महापंचायत में ही आंदोलन की दिशा तय की जाएगी.
संयोजक नेम सिंह फौजदार ने बताया कि राज्य सरकार के साथ वार्ता सकारात्मक हुई. उसके बाद सरकार की सूचना पर 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल तैयार किया गया. इस प्रतिनिधिमंडल की केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार से वार्ता होनी थी. साथ में राज्य सरकार का चार सदस्यीय कमेटी को भी रहना था. संभावना थी कि 1 या 2 फरवरी तक केंद्र सरकार की तरफ से वार्ता की सूचना मिलेगी. लेकिन शुक्रवार तक केंद्र सरकार की तरफ से कोई सूचना नहीं मिली है. प्रतिनिधिमंडल और समाज वार्ता के इंतजार में बैठा है.
पढ़ें:जाट आरक्षण संघर्ष समिति की राजस्थान सरकार से वार्ता विफल, महापड़ाव की घोषणा