राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

'गांव बंद' आंदोलन 29 को, गांव में ही रहेंगे अन्नदाता, फसल, दूध व सब्जी बेचने शहर नहीं जाएंगे किसान - KISAN MAHAPANCHAYAT

किसान महापंचायत ने प्रमुख मांगों को लेकर प्रदेश के 45,537 गांवों में 29 जनवरी को बंद का आह्वान किया है.

गांव में ही रहेंगे अन्नदाता
गांव में ही रहेंगे अन्नदाता (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 27, 2025, 2:17 PM IST

जयपुर.न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ किसानों ने 29 जनवरी को गांव बंद आंदोलन का आह्वान किया है. किसान महापंचायत ने प्रदेश के 45, 537 गांवों में बंद का आह्वान किया है. इस दिन गांव के लोग और उत्पाद गांव में ही रहेंगे. आपातकालीन स्थिति को छोड़कर बस, जीप, रेल या अन्य किसी यातायात के साधन का उपयोग नहीं किया जाएगा. गांव से किसान मंडियों में बेचने के लिए अनाज या फल-सब्जी बेचने नहीं जाएंगे. हालांकि, फसल या डेयरी उत्पाद कोई व्यक्ति लेने गांव जाता है तो वहां उसे उचित मूल्य पर बेचने का भी आह्वान किया गया है. खेत को पानी देने के लिए सिंचाई परियोजनाओं को प्रमुखता से पूरा करने, फसल को दाम के लिए खराबे की क्षतिपूर्ति के साथ न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी का कानून जल्द बनाने की मांग को लेकर यह आंदोलन चलाया जा रहा है.

गेहूं की एमएसपी पर खरीद पर पूरा बोनस नहीं :किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने आज सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि सत्ताधारी भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले समर्थन मूल्य पर ज्वार और बाजरे की खरीद की व्यवस्था करने, गेहूं की खरीद बोनस सहित 2700 रुपए में करने का वादा अपने घोषणा पत्र में किया है. लेकिन ज्वार और बाजरे की एमएसपी पर खरीद नहीं की गई है. जबकि गेहूं के समर्थन मूल्य पर राज्य सरकार को 425 रुपए बोनस देना था. लेकिन सरकार ने महज 125 रुपए बोनस देकर 2400 रुपए प्रति क्विंटल पर खरीद की है. इससे किसानों को एक क्विंटल पर 300 रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है.

पढ़ें: एमएसपी की मांग को लेकर 29 को बंद रहेंगे 45 हजार गांव, उत्पाद लेकर शहर नहीं जाएंगे किसान

बाजरे की खरीद नहीं, किसान उठा रहे घाटा: रामपाल जाट ने कहा कि भाजपा ने बाजरे की समर्थन मूल्य पर खरीद का वादा किया था. अब बाजरे की खरीद करने के बजाए इससे साफ इनकार कर दिया है. जबकि बाजरे का समर्थन मूल्य 2,625 रुपए घोषित है. इसके उलट किसानों को बाजरे के 1800-2400 रुपए प्रति क्विंटल दाम ही मिल रहे हैं. ऐसे में किसानों को प्रति क्विंटल 225 रुपए से 825 रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है.

चार फसलों में दो महीने में 782 करोड़ का घाटा :रामपाल जाट ने कहा कि इस साल मूंग, उड़द, मूंगफली और सोयाबीन की फसल की बिक्री में भी किसानों को सितंबर और अक्टूबर महीने में 782 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है. उन्होंने कहा, मूंग, उड़द, मूंगफली और सोयाबीन की फसल निर्धारित कीमत से 892 रुपए से 3500 रुपए तक की कम कीमत पर बेचने को मजबूर होना पड़ा है. यह हालात तब है. जब केंद्र सरकार ने कई बार संसद में भरोसा दिलाया है कि किसी भी किसान को उसकी उपज को एमएसपी से कम में बेचने को विवश नहीं होने दिया जाएगा.

किसान के पास रहनी चाहिए मौल-भाव की ताकत :उन्होंने कहा, गांव बंद आंदोलन के दौरान किसान गांव से बाहर जाकर अपने उत्पाद नहीं बेचेंगे. लेकिन अगर कोई शहर से किसान का उत्पाद खरीदने गांव जाता है तो रोक नहीं रहेगी. इससे एक तरफ खरीदारों को गुणवत्तापूर्ण सामग्री मिलेगी. वहीं, गांव बंद का प्रयोग ब्रह्मास्त्र के रूप में किया जाएगा. इससे मोल-भाव की ताकत किसानों के पास आएगी. वह अपने सामान का दाम खुद निर्धारित कर सकेगा.

पढ़ें: राजस्थान में 29 जनवरी से गांव बंद आंदोलन की तैयारी, 45 हजार 537 गांव होंगे शामिल

किसी को जबरन नहीं रोका जाएगा :रामपाल जाट ने कहा कि गांव बंद आंदोलन पूरी तरह स्वेच्छा पर आधारित होगा. जिसमें सत्य, शांति और अहिंसा के व्रत की पालना की जाएगी. हम नहीं चाहते कि किसी भी प्रकार का टकराव हो और आपस में द्वेष के हालात पैदा हो. उन्होंने कहा कि 15 से ज्यादा संगठन इस आंदोलन में किसान महापंचायत को समर्थन दे चुके हैं. इसके सफलता के लिए प्रदेशभर में जन-जागरण अभियान चल रहा है. जिसका मकसद खेत को पानी और फसल को दाम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details