भिलाई : भिलाई की संस्था उड़ान एक नई दिशा के सदस्य धान के तिरंगा बैच बना रहे हैं.महिला स्वसहायता समूहों की माने तो रैलियों में धान तिरंगा बैच की मांग बढ़ गई है. 15 अगस्त तक अभियान चलाया जा रहा है.अभियान के प्रति जागरूकता लाने स्कूली विद्यार्थियों, नगरीय निकायों में तिरंगा रैली भी निकाली जा रही है. हर घर तिरंगा अभियान से धान के तिरंगा बैच की मांग बढ़ गई है. करीब चार हजार तिरंगा बैच की डिमांड मिल चुकी है. लेकिन डिमांड के मुताबिक आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं.
कब हुई थी संस्था की शुरुआत :उड़ान नई दिशा समूह की अध्यक्ष निधि चन्द्राकर बताया ने बताया कि संस्था की शुरुआत चार साल पहले की गई थी. दुर्ग-भिलाई ही नहीं प्रदेश के अन्य जिलों की महिलाएं भी संस्था से जुड़ी हैं. पिछले कुछ सालों से बैच का निर्माण किया जा रहा है.अब तक 50 हजार से अधिक तिरंगा बैच समूह की महिलाएं बना चुकी है. संस्था की सदस्य शशि चंद्राकर ने बताया कि समूह से जुड़ी महिलाएं बैच के साथ ही अन्य चीजों का भी निर्माण कर रहीं हैं .इससे उन्हे आर्थिक रूप से काफी लाभ हो रहा है.