दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा पुलिस का खुलासा- मामूली विवाद में हुई थी डिलीवरी बॉय की हत्या - Noida Delivery Boy Murder Case

नोएडा के छलेरा गांव में मामूली विवाद में एक युवक ने डिलीवरी बॉय के सिर पर डंडे से वार कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस इस मामले में चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

डिलीवरी ब्वॉय की हुई थी हत्या
डिलीवरी ब्वॉय की हुई थी हत्या

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 9, 2024, 10:48 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में एक युवक ने डिलीवरी बॉय की हत्या कर दी. दोस्तों की सहायता से आरोपी युवक ने शव को घटनास्थल के पास नाले में फेंक दिया. इस मामले में पुलिस चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सात अप्रैल को डिलीवरी बॉय घर से निकला था. 8 अप्रैल को नाले से अज्ञात में शव मिला. 9 अप्रैल को जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद घटनाक्रम से पर्दा उठा.

मूल रूप से पश्चिमी बंगाल का रहने वाला स्वरूप कुमार वर्तमान में सर्फाबाद गांव में किराए का कमरा लेकर पत्नी और दो बच्चों के साथ रह रहा था. वह हरौला स्थित एक कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता था. सात अप्रैल को छलेरा गांव में किराए पर रहने वाले एक युवक ने इलेक्ट्रिक सामान का ऑर्डर किया था. युवक द्वारा बताए गए स्थान पर स्वरूप सामान की डिलीवरी करने पहुंचा. इसके बाद सामान का ऑर्डर करने वाले युवक ने अपने दोस्त को एटीएम से पैसा निकालने के लिए भेज दिया.

पैसे के लेनदेन को लेकर युवक और स्वरूप में कहासुनी होने लगी. इसी दौरान युवक का साथी पैसा लेकर आ गया. विवाद बढ़ने पर युवक और उसके साथी ने डिलीवरी बॉय को लात और मुक्के से मारना शुरू कर दिया. उसके सिर पर डंडे से भी वार किया. गंभीर रूप से घायल डिलीवरी बॉय ने कुछ ही मिनट में दम तोड़ दिया. इसके बाद योजना के तहत मुख्य आरोपी और उसके साथियों ने डिलीवरी बॉय के शव को घटनास्थल के नजदीक नाले में ले जाकर फेंक दिया.

उस समय पुलिस ने मृतक को शराब का आदी बताया था. 35 वर्षीय मृतक स्वरूप को एक बेटा और एक बेटी है. उसके परिजनों को भी हत्या की जानकारी दे दी गई है. बुधवार को अंतिम संस्कार होने की बात कही जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई थी. जिस कंपनी में मृतक डिलीवरी बॉय का काम करता था, उस कंपनी के पदाधिकारियों से पुलिस पूछताछ करने की बात कह रही है.

घर में कमाने वाला इकलौता इंसान था. ऐसे में पत्नी और बच्चों के सामने अब रोजी और रोटी का भी संकट पैदा हो गया है. डिलीवरी बॉय की हत्या के संबंध में डीसीपी विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए दो टीम गठित की गई हैं. चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर डिलिवरी ब्वॉय की हत्या के संबंध में पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details