नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार चाकूबाजी के मामले सामने आ रहे हैं. ये इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि मौजूदा समय में हर छोटी बड़ी बात पर गुस्सा लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा है और लोग गुस्से में किसी हद तक जा रहे हैं. ताजा मामला भी इसी कड़ी का हिस्सा है. दिल्ली के बदरपुर इलाके में एक बेटे ने चाकू घोप कर अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है. आरोपी बेटे की पहचान 31 वर्षीय कृष्णकांत के रूप में हुई है. मामले की पुष्टि दक्षिण पूर्वी जिले के डीसीपी रवि कुमार सिंह ने की है.
बेटे ने चाकू घोप कर मां को उतारा मौत के घाट :मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी साउथ ईस्ट रवी कुमार सिंह ने बताया कि बीते 6 नवंबर को पुलिस को शाम करीब 5:00 बजे अपोलो हॉस्पिटल से एक घायल मरीज के मौत के मामले में जानकारी मिली थी. जिसको डॉक्टर ने मृत घोषित किया था. मृतका की पहचान बदरपुर निवासी गीता के रूप में हुई है.पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी बेटे कृष्णकांत को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले में आगे की जांच कर रही है.
कलयुगी बेटे ने फोन कर अपने पिता को दी करतूत की जानकारी :मामले की जांच की गई तो पता चला कि मृतका का बेटा कृष्णकांत ने 6 नवंबर की शाम 3:30 बजे अपने पिता को फोन कर घर बुलाया और मां की हत्या की बात बताई. पिता सुरजीत सिंह जब छत पर गए तो उनकी पत्नी गीता खून से लथपथ पड़ी हुई थी उनके शरीर पर कई बार वार के निशान थे. जिसके बाद उन्होंने आनन -फानन में अपनी पत्नी को पड़ोसियों की मदद से अपोलो अस्पताल लेकर के गए जहां पर डॉक्टरों ने गीता को मृत घोषित कर दिया.
विदेश जाने की कर रहा था जिद : सुरजीत सिंह चौधरी प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं और उनका जैतपुर इलाके के टंकी रोड पर ऑफिस है. जांच में सामने आया है कि उनका बड़ा बेटा कृष्णकांत नशे का आदी है और कोई काम नहीं करता है. वहीं जबकि उनका छोटा बेटा 27 वर्षीय साहिल बैंक में नौकरी करता है. दोनों बेटे अविवाहित हैं. साथ ही जांच में सामने आया है कि आरोपी कनाडा जाना चाहता था लेकिन उसका परिवार चाहता था कि पहले वह शादी करें. इसी बात को लेकर घटना वाले दिन मां बेटे में विवाद हुआ और फिर बेटे ने कुछ दिन पहले खरीदे चाकू से अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया.
ये भी पढ़ें :