दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या, बीड़ी मांगने पर हुई थी कहासुनी - YOUTH KILLED BY CRUSHING WITH STONE

विवेक विहार इलाके में युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

विवेक विहार इलाके में युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या
विवेक विहार इलाके में युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 9, 2024, 7:28 AM IST

नई दिल्ली:शाहदरा जिला के विवेक विहार इलाके में बीड़ी को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने दूसरे युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान ज्वाला नगर निवासी राजेश के तौर पर हुई है.

डीसीपी ने बताया कि गुरुवार को ज्वाला नगर शमशान घाट के पास एक युवक की बेहोशी की हालत में पड़े होने की सूचना विवेक विहार थाना पुलिस को मिली. सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. जांच करने पर युवक मृत पाया गया. घटनास्थल पर क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम पहुंची और मौका मुआयाना किया.


20 साल के मृतक पर कई आपराधिक मामले दर्ज :वहीं, आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि मृतक कस्तूरबा नगर का निवासी है. जिसकी उम्र 20 साल है और उसका नाम सनी है. उसके नाक से खून निकल रहा था. सब्जी मंडी स्थित मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया.

सीसीटीवी फुटेज से हत्यारे की पहचान, किया गया गिरफ्तार :मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई, जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया. इस टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिससे हत्या में शामिल आरोपी राजेश की पहचान हो गई और उसे ज्वाला नगर से गिरफ्तार कर लिया गया.

मृतक ने आरोपी से मांगी थी बीड़ी, जिसपर हुआ था विवाद :राजेश ने पूछताछ में खुलासा किया कि मृतक सनी ने उससे बीड़ी मांगी थी. इसी बात को लेकर उनके बीच कहा सुनी हो गई और हाथा पाई की नौबत आ गई. इस झगड़े में राजेश ने एक बड़ा पत्थर से सनी पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया.मृतक सनी अपराधिक प्रवृत्ति का था और हत्या सहित कई आपराधिक मामले उसके खिलाफ दर्ज है. बहरहाल पुलिस राजेश से आगे पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details