दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस ने राहुल गांधी पर हुई एफआईआर के विरोध में पुतला फूंका - DELHI YOUTH CONGRESS PROTEST

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मांगा इस्तीफा, कहा- देश का ध्यान भटकाने का काम कर रहे

राहुल गांधी पर हुई एफआईआर के विरोध में युवा कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
राहुल गांधी पर हुई एफआईआर के विरोध में युवा कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 20, 2024, 10:01 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली युवा कांग्रेस ने शुक्रवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर हुई एफआईआर और युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा के नेतृत्व में इस प्रदर्शन में शमिल हुए. इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका और उनके इस्तीफे की भी मांग की.

कांग्रेस ने कहा केंद्र सरकार की तानाशाही की करेंगे विरोध :इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा ने कहा कि हम केंद्र सरकार द्वारा की जा रही तानाशाही का विरोध करते हैं. भाजपा राहुल गांधी पर आधारहीन एफआईआऱ दर्ज करा रही है, क्योंकि देश के सामने भाजपा की सच्चाई आ गई है. वे अडानी पर चर्चा नहीं चाहते, अंबेडकर का अपमान करते हैं. इसलिए अब वह देश का ध्यान भटकाने के लिए इस प्रकार के कार्य कर रहे हैं.

अमित शाह से इस्तीफे की पेशकश करते हुए फूंंका पूतला (ETV BHARAT)

मोदी सरकार डर की वजह से लेती है झूठ का सहारा :मोदी सरकार डरती है, इसलिए झूठ का सहारा लेती है. संविधान अंबेडकर जी की देन है, उनका अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान और इसलिए अमित शाह को गृह मंत्री के पद से इस्तीफा देना होगा. दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा ने कहा कि असम की भाजपा सरकार ने युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब को एहतियातन हिरासत में लिया है.

'राहुल गांधी के कार्यकर्ता, इन गिरफ्तारियों से डरेंगे नहीं':असम के मुख्यमंत्री को आज सुबह से आखिर क्यों, किस बात का डर लग रहा है. राहुल गांधी के बब्बर शेर कार्यकर्ता, इन गिरफ्तारियों से डरेंगे नहीं. इस तानाशाही का और डटकर जवाब देंगे. उन्होंने यह मांग की कि युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब को जल्द से जल्द रिहा किया जाए, वरना हम इस प्रकार से अपनी आवाज उठाते रहेंगे. इस दौरान प्रदर्शन में अनेकों युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए. प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका व केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए. प्रदर्शन युवा कांग्रेस के कार्यालय के बाहर हुआ, जहां दिल्ली पुलिस ने सभी को बैरिकेडिंग कर रोक दिया.

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब की गिरफ्तारी क्यों :मणिपुर में अशांति और अदाणी समूह के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोपों समेत कई मुद्दों के खिलाफ बुधवार को राजभवन चलो कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता मृदुल इस्लाम की मौत हो गई थी. जिसको लेकर कांग्रेस प्रवक्ता बेदब्रत बोरा ने दावा किया था कि मृदुल इस्लाम को आंसू गैस के गोले के कारण घुटन महसूस हुई. उन्हें गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. असम में विपक्षी दल ने राजधानी में दिसपुर घेराव समेत राज्य भर में तीव्र विरोधी कार्यक्रमों की घोषणा की. चिब ने गुरुवार को अन्य नेताओं के साथ मृदुल इस्लाम के परिजनों से मुलाकात की थी और आज राजभवन में इसको लेकर प्रदर्शन करने का ऐलान किया था लेकिन उससे पहले ही युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब को गिरफ्तार कर लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details