झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड को हराकर दिल्ली बना चैंपियन, पलामू में शहीदों की याद में फुटबॉल टूर्नामेंट - FOOTBALL TOURNAMENT IN PALAMU

पलामू में आयोजित शहीदों के नाम फुटबॉल टूर्नामेंट में झारखंड को हराकर दिल्ली ने खिताब जीता. डीसी व पूर्व मंत्री ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया.

FOOTBALL TOURNAMENT IN PALAMU
डीसी ने किया खिलाड़ियों को सम्मानित (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 23, 2025, 8:04 PM IST

पलामू:शहीदों की याद में आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में दिल्ली की टीम झारखंड को हराकर चैंपियन बना है. पलामू के मेदिनीनगर पुलिस स्टेडियम में इंटर स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार में खेला गया. फाइनल मैच में दिल्ली की रेलवे टीम ने झारखंड को 1-0 से पराजित किया. झारखंड का प्रतिनिधित्व पलामू टीम कर रही थी.

फाइनल मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों में से किसी ने गोल नहीं किया था. जबकि दूसरे हाफ में दिल्ली की टीम ने एक गोल किया और विजेता बनी. पलामू पुलिस एवं फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजन समिति 16 फरवरी से शहीदों की याद में इंटर स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कर रही थी. इस टूर्नामेंट में कई राज्यों की टीम ने भाग लिया था. फाइनल मैच के बाद पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने विजेता टीम के बीच पुरस्कार का वितरण किया. इससे पहले झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने टूर्नामेंट के फाइनल मैच को संबोधित किया.

दरअसल, मिथिलेश ठाकुर झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं. पूर्व मंत्री ने कहा झारखंड में प्रतिभा की कमी नहीं है. झारखंड की हेमंत सरकार इस प्रतिभा को निखार रही है. इस तरह के आयोजन से प्रतिभा के निखार सामने आती है. उन्होंने कहा कि झारखंड के हर कोना प्राकृतिक संपदा से भरा हुआ है. इसी तरह खेल के क्षेत्र में भी पूरे झारखंड में प्रतिभा भरी पड़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details