दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में कल से बदलेगा मौसम, 11 और 12 मई को हल्की बारिश का अनुमान - Delhi weather update - DELHI WEATHER UPDATE

light rain expected in delhi on 11 and 12 May: दिल्ली में मौसम बुधवार को गर्म रहा. हालांकि, मंगलवार को तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए जाने के बाद लगातार चल रही हवाओं से बुधवार को तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.मौसम विभाग ने गुरूवार से दिल्ली के मौसम में बदलाव और 11और 12 मई को हल्की बारिश का अनुमान जताया है.

गुरुवार से बदलेगा मौसम,11और 12 मई को हल्की बारिश का अनुमान
गुरुवार से बदलेगा मौसम, 11और 12 मई को हल्की बारिश का अनुमान (ETV BHARAT FILE PHOTO)

By PTI

Published : May 8, 2024, 7:54 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस रहा. जो इस मौसम में औसत से एक डिग्री कम है. वहीं, दिन के दौरान सापेक्षिक आर्द्रता 46 प्रतिशत से 62 प्रतिशत के बीच रही. जबकि, इसके पहले बीते मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो इस गर्मी के मौसम का अब तक का सबसे अधिक तापमान या सबसे गर्म दिन रहा.

हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में तेज हवाओं का दौर जारी रहने से बुधवार को तापमान में तार डिग्री की गिरावट आई. क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के वैज्ञानिक और प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि साप्ताहिक पूर्वानुमान के अनुसार, अभी कुछ दिनों तक तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. इसके चलते राजधानी में लू की स्थिति नहीं होगी. उन्होंने यह भी बताया कि इस साल मौसम पिछले साल जैसा ही रहने की संभावना है. वहीं, उन्होंने 11 और 12 मई को हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है.

मौसम विभाग कार्यालय ने गुरुवार को दिन तेज सतही हवाएं चलने का अनुमान जताया है. इससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग का मानना है कि तापमान क्रमशः 39 और 26 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर रह सकता है. वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 225 की रीडिंग के साथ "खराब" श्रेणी में दर्ज किया गया है.

बता दें, 0-50 के बीच एक AQI को "अच्छा", 51-100 के बीच "संतोषजनक", 101-200 के बीच "मध्यम", 201-300 के बीच "खराब", 301-400 के बीच "बहुत खराब" और 401-500 के बीच "गंभीर" माना जाता है. 500 से ऊपर का AQI "गंभीर प्लस" श्रेणी में आता है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में चुभती जलती गर्मी के बीच हवा भी हुई खराब, AQI 300 के पार, जानिये कब मिलेगी इस तपिश गर्मी से राहत

ABOUT THE AUTHOR

...view details