नई दिल्ली:भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस रहा. जो इस मौसम में औसत से एक डिग्री कम है. वहीं, दिन के दौरान सापेक्षिक आर्द्रता 46 प्रतिशत से 62 प्रतिशत के बीच रही. जबकि, इसके पहले बीते मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो इस गर्मी के मौसम का अब तक का सबसे अधिक तापमान या सबसे गर्म दिन रहा.
हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में तेज हवाओं का दौर जारी रहने से बुधवार को तापमान में तार डिग्री की गिरावट आई. क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के वैज्ञानिक और प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि साप्ताहिक पूर्वानुमान के अनुसार, अभी कुछ दिनों तक तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. इसके चलते राजधानी में लू की स्थिति नहीं होगी. उन्होंने यह भी बताया कि इस साल मौसम पिछले साल जैसा ही रहने की संभावना है. वहीं, उन्होंने 11 और 12 मई को हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है.