नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में मंगलवार को हुई बारिश के बाद मौसम सुहावना बना रहा. जिससे उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली, लेकिन बुधवार को सुबह बादलों की गड़गड़ाहट के बाद दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव जैसी स्थिति पैदा हो गई. मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को भी कमोबेश ऐसा ही मौसम बना रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार कल मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 22.2 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान सामान्य स्तर पर 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. एक दिन पहले यह क्रमश: 26.8 डिग्री सेल्सियस और 35.2 डिग्री सेल्सियस रहा था. वहीं हवा में नमी का स्तर 98 से 68 प्रतिशत रहा.
राजधानी दिल्ली में बुधवार के कई इलाकों में झमाझम तेज बारिश से मौसम में नमी देखी गई. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही एनसीआर के शहरों में भी अच्छी बारिश का अनुमान जताया गया है. इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज हो सकता है.