नई दिल्ली: दिल्ली में कई दिनों बाद फिर बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 27, 28 सितंबर को दिल्ली-NCR में बारिश होने की संभावना है. वहीं 29 सितंबर से 2 अक्टूबर तक बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश का अनुमान न के बराबर है. अभी दिल्लीवासियों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. करीब हफ्तेभर से लगातार धूप खिल रही है, जिस वजह से लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है.
आज हल्की बारिश के आसार:IMD के अनुसार आज राजधानी दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. आज का अधिकतम तापमान 31 डिग्री औक न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
आगले 7 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम (ETV Bharat) मौसम विभाग की भविष्यवाणी फेल:मौसम विभाग ने गुरुवार को भारी बारिश होने की संभावना जताई थी, लेकिन कुछ इलाकों में ही मामूली बारिश हुई. पालम इलाके में शाम 5.30 बजे के बाद हल्की बारिश हुई. अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
दिल्ली की हवा में सुधार:दूसरी ओर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार शुक्रवार को वायु गुणवत्ता में सुधार देखने को मिला. सुबह 7:30 बजे तक शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 83 बना हुआ है जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 75, गुरुग्राम में 75, गाजियाबाद में 89, ग्रेटर नोएडा में 108, नोएडा में 91 अंक बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के 6 इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है.
यह भी पढ़ें- नजफगढ़, साउथ जोन और करोल बाग में तेजी से फैल रहा डेंगू, 23 दिन में दिल्ली में 651 मरीज