नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में शनिवार को हुई हल्की बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम के सुहावने होने से लोगों को कई दिनों की गर्मी और उमस से राहत मिली है. वीकेंड पर अचानक मौसम में बदलाव से राजधानी के अधिकतर इलाकों में धूल भरी आंधी चलने लगी. इस आंधी के बाद हुई बरसात का असर फ्लाइट्स पर भी देखा जा रहा है. जानकारी के अनुसार IGI एयरपोर्ट से अब तक 22 फ्लाइट का रूट डायवर्ट किया गया.
दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लोग गर्मी से परेशान थे, तापमान 40 डिग्री के पास पहुंच चुका था. शनिवार दोपहर अचानक आसमान में बादल छाए और राजधानी के कई इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हो गई. बारिश के पानी में बच्चे नहाते हुए नजर आए. लोगों का कहना है कि दिल्ली में गर्मी कुछ दिनों से लगातार बढ़ रही थी. गर्मी की वजह से बच्चे-बुजुर्ग सभी लोग परेशान थे. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक रविवार और सोमवार दोनों दिन बारिश होने की संभावना है.