दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Weather: दिल्लीवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत, IGI एयरपोर्ट से 22 फ्लाइट डायवर्ट - Delhi weather forecast - DELHI WEATHER FORECAST

राजधानी दिल्ली में बारिश की वजह से मौसम खुशनुमा हो गया है. हालांकि, धूल भरी आंधी के बाद झमाझम बारिश की वजह से IGI एयरपोर्ट पर 22 फ्लाइट्स को उनके डेस्टिनेशन से अलग डायवर्ट किया गया है. मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को भी बारिश की संभावना व्यक्त की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 13, 2024, 6:37 PM IST

Updated : Apr 13, 2024, 8:48 PM IST

दिल्लीवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में शनिवार को हुई हल्की बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम के सुहावने होने से लोगों को कई दिनों की गर्मी और उमस से राहत मिली है. वीकेंड पर अचानक मौसम में बदलाव से राजधानी के अधिकतर इलाकों में धूल भरी आंधी चलने लगी. इस आंधी के बाद हुई बरसात का असर फ्लाइट्स पर भी देखा जा रहा है. जानकारी के अनुसार IGI एयरपोर्ट से अब तक 22 फ्लाइट का रूट डायवर्ट किया गया.

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लोग गर्मी से परेशान थे, तापमान 40 डिग्री के पास पहुंच चुका था. शनिवार दोपहर अचानक आसमान में बादल छाए और राजधानी के कई इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हो गई. बारिश के पानी में बच्चे नहाते हुए नजर आए. लोगों का कहना है कि दिल्ली में गर्मी कुछ दिनों से लगातार बढ़ रही थी. गर्मी की वजह से बच्चे-बुजुर्ग सभी लोग परेशान थे. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक रविवार और सोमवार दोनों दिन बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग ने मौसम में आए इस बदलाव को लेकर दिल्ली के कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया था. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 से 48 घंटे इसी तरह का मौसम राजधानी में रह सकता है. ऐसे में अभी और फ्लाइट्स के डायवर्ट होने की संभावना है. बहरहाल, अचानक हुई बारिश से लोगों को गर्मी से निजात मिली है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस दौरान अधिकतम 33 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

बता दें, दिल्ली में दो दिनों की बरसात के बाद लोगों को और भी तेज गर्मी का सामना करना पड़ेगा. आने वाले समय में दिल्ली का पारा 40 डिग्री के पार पहुंचेगा, क्योंकि अभी अप्रैल की शुरुआत हुई है. मई और जून में भीषण गर्मी पड़ती है. गौरतलब है कि बीते साल अप्रैल में लोगों ओला वृष्टि का भी सामना करना पड़ा था. जिससे किसानों का काफी नुकसान हुआ था.

Last Updated : Apr 13, 2024, 8:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details