नई दिल्ली: मंगलवार (21 मई) को देश के कई हिस्सों में प्रचंड गर्मी का जुल्म जारी रहा. इस गर्मी ने आम आदमी को घरों में कैद कर दिया है. तापमान बढ़ता जा रहा है और बारिश की कहीं कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही. मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 5 दिन तक गर्मी का ये सितम जारी रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले पांच दिन यानी 22 से 26 मई तक दिल्ली में ऐसी ही गर्मी रहेगी. कई इलाकों में हीटवेव चलने का अलर्ट है. 22 मई को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है.
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश में हीटवेव और सीविरयर हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी.
मंगलवार को कैसा रहा मौसम?
राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में मंगलवार को भी तापमान 45 डिग्री पर चला गया. जबकि हरियाण का सिरसा सबसे गर्म स्थान रहा यहां पारा 47.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया और ये देश में सबसे गर्म स्थान रहा. दिल्ली में, पिछले दिनों की तुलना में तापमान में थोड़ी गिरावट आई है, लेकिन तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री ज्यादा रहा.
बुधवार 22 मई को कैसा रहेगा मौसम ?
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में बुधवार 22 मई यानि आज अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. इस दौरान 25 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह 7:00 बजे तक तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 31 डिग्री, गुरुग्राम में 32 डिग्री,गाजियाबाद में 31 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 30 डिग्री और नोएडा में 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है.
कैसी है दिल्ली की हवा?
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह 7:00 बजे तक दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 220 अंक बना हुआ है. दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 186 ,गुरुग्राम में 236, गाजियाबाद में 169, ग्रेटर नोएडा में 267, नोएडा में 217 अंक बना हुआ है. दिल्ली के शादीपुर में सबसे ज्यादा 302 AQI बना हुआ है. दिल्ली के 23 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 239, एनएसआईटी द्वारका में 218, डीटीयू में 253, आईटीओ में 236, आरके पुरम में 221, पंजाबी बाग में 233, नेहरू नगर में 212, द्वारका सेक्टर 8 में 226, पटपड़गंज में 254, अशोक विहार में 227, सोनिया विहार में 236, जहांगीरपुरी में 262, रोहिणी में 254, विवेक विहार में 221, नजफगढ़ में 202, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 207,.ओखला फेस टू में 239, नरेला में 270, वजीरपुर में 242, बवाना में 276, मुंडका में 249, आनंद विहार में 230, चांदनी चौक में 244 अंक बना हुआ है. दिल्ली के 12 इलाकों में AQI 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है. सिरी में 198 आया नगर में 169, लोधी रोड में 170, नॉर्थ कैंपस 195, मथुरा रोड में 195, आईजीआई एयरपोर्ट 156, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 183, दिलशाद गार्डन 172, लोधी रोड में 120, न्यू मोती बाग में 199 को बना हुआ है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली की प्रचंड गर्मी में तरबूज खरीदने वालों की लगती थी कतार, आज खाली पड़ी हैं दुकानें, जानिये क्या है वजह ? - Watermelon Benefits
ये भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2024: राजधानी में पड़ रही भीषण गर्मी से गिर सकता है मतदान फीसद - Lok Sabha Election 2024