दिल्ली में बारिश से मौसम हुआ COOL, दिनभर छाए रहेंगे बादल; सर्दी पर मौसम विभाग का आया ये बड़ा अपडेट - Cloudy Weather in Delhi
Delhi Weather Today: दिल्ली में लगातार बारिश का मौसम बना हुआ है. कभी तेज बारिश तो कभी गुनगुनी धूप देखने को मिल रही है. लगातार बारिश होने की वजह से सड़कों पर पानी भरा हुआ है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. गुरुवार को भी बारिश वाला मौसम बना हुआ है.
नई दिल्लीः दिल्ली में सोमवार से रुक- रुक कर हो रही बरसात का सिलसिला आज भी जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, आज भी दिल्ली में सुबह से ही बादल छाए रहेंगे, जो कुछ इलाकों में फुहार बनकर बरस भी रहे हैं. हल्की बारिश होने से दिल्ली का मौसम सुहावना हो गया.
वहीं, तापमान में ही कुछ गिरावट आ सकती है. IMD के अनुसार, आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहने की संभावना है. हालांकि, आज के बाद दिल्ली में एक दो दिन ही हल्की फुल्की बरसात देखने को मिल सकती है. IMD की मानें तो इस बार दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ेगी.
बारिश की वजह से सड़कों पर वाहनों की रफ्तार भी थम गई है. सड़कों पर पानी भरा हुआ है. हर दिन की तरह हल्की बारिश के बीच गुनगुनी धूप रहेगी. मौसम विभाग के मुताबिक, अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री नीचे के साथ 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस रहा. इससे हवा में नमी का स्तर 69 फीसदी से 100 फीसदी रहा.
मौसम विभाग के अनुसार, आज गुरुवार को हल्की बारिश होने का अनुमान है. आसमान में हल्के बादल रहेंगे. इसमें 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की चाल से हवाएं चलेंगी. अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तक रह सकता है. 20 से 24 सितंबर के बीच मौसम शुष्क रहेगा. आंशिक बादल छाए रहेंगे.
दिल्ली की कैसी है हवा केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह 7:30 तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 59 अंक बना हुआ है, जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 48, गुरुग्राम में 57, गाजियाबाद में 44, ग्रेटर नोएडा में 45, नोएडा में 54 अंक बना हुआ है. दिल्ली के शादीपुर में AQI लेवल 117 अंक बना हुआ है.
दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI लेवल 100 और 50 के बीच है. अलीपुर में 33, एनएसआईटी द्वारका में 64, मंदिर मार्ग में 51, आरके पुरम में 63, पंजाबी बाग में 68, नॉर्थ कैंपस डीयू में 52, पूसा में 52, आईजीआई एयरपोर्ट में 58, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 67, नेहरू नगर में 51, द्वारका सेक्टर 8 में 65, पटपड़गंज 59, डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग रेंज में 51, अशोक विहार में 52, सोनिया विहार में 57, जहांगीरपुरी 59, रोहिणी में 59, विवेक विहार में 74 नरेला में 77, वजीरपुर में 69, बवाना में 66 मुंडका में 78 आनंद विहार में 77, लोधी रोड में 95, बुराड़ी क्रॉसिंग में 52, डीटीयू में 50, श्री अरविंदो मार्ग में 48, नजफगढ़ में 40, ओखला फेस टू में 44, लोधी रोड में 25, सिरी फोर्ट में 45 अंक बना हुआ है.