दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली-एनसीआर में आज बरसेंगे बादल, वीकेंड में तेज हवाएं देंगी गर्मी से राहत - Delhi Weather Today - DELHI WEATHER TODAY

Delhi Weather today: मध्य भारत गर्मी के प्रकोप से झुलस रहा है तो दिल्ली वालों के लिए अच्छी खबर ये है कि दिल्ली के कई इलाकों में शुक्रवार को बारिश का अनुमान है. 6 और 7 अप्रैल को तेज हवाएं चलने का अनुमान है.

दिल्ली-एनसीआर में आज बरसेंगे बादल
दिल्ली-एनसीआर में आज बरसेंगे बादल

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 5, 2024, 9:37 AM IST

नई दिल्ली:अप्रैल महीने शुरू होते ही दिल्ली-NCR में मौसम सुहाना हो गया है. आसमान में छाये बादलों ने गर्मी से राहत दी है वहीं शुक्रवार को दिल्ली के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. इसके साथ ही हवा में नमी का स्तर 95 प्रतिशत तक रहेगा. दिल्ली में आज 20 से 25 प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी.

मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार सुबह 7:30 बजे तक दिल्ली का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में शुक्रवार सुबह तापमान में 26 डिग्री, गुरुग्राम में 24 डिग्री, गाजियाबाद में 24 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 24 डिग्री, और नोएडा में 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में कल 6 और 7 अप्रैल को तेज हवा चल सकती है. इस दौरान हवा की रफ्तार 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है. इसी के साथ, अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 18 से 19 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है. तो वहीं, 8 से 10 अप्रैल तक आसमान पूरी तरह से साफ रहने वाला है.

केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 165 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 188, गुरुग्राम में 239, गाजियाबाद में 164, ग्रेटर नोएडा में 222, नोएडा में 145 अंक बना हुआ है.

लोधी रोड आईआईटीएम में सर्वाधिक 321 AQI अंक बना हुआ है. दिल्ली के 7 इलाकों में AQI 200 से ऊपर और 250 के बीच में बना हुआ है. शादीपुर में 227, एनएसआईटी द्वारका में 213, मथुरा मार्ग में 202, द्वारका सेक्टर 8 में 218, जहांगीरपुरी में 227, बवाना में 207, मुंडका में 226, आनंद विहार में 240 अंक बना हुआ है.

ये भी पढ़ें-नोएडा: मेट्रो कोच के अंदर खुला रेस्त्रां, पूरी फैमिली के साथ उठा सकेंगे जायके का लुत्फ

जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 148, डीटीयू में 155, सिरी फोर्ट में 140, मंदिर मार्ग 115, आरके पुरम में 161, पंजाबी बाग में 135, आया नगर में 125, लोधी रोड IMD में 113, पूषा में 185, आईजीआई एयरपोर्ट में 119, जेएलएन स्टेडियम में 134, नेहरू नगर में 142, पटपड़गंज में 168, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 139, अशोक विहार में 173, सोनिया विहार में 145, रोहिणी 171, विवेक विहार में 165, नजफगढ़ में 124, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 137, नरेला में 160, ओखला फेस टू में 157, वजीरपुर में 186, श्री अरविंदो मार्ग में 136, दिलशाद गार्डन में 150, बुराड़ी क्रॉसिंग 171, न्यू मोती बाग में 104 अंक बना हुआ है.

ये भी पढ़ें-फ्लैट की अलमारी में मिली युवती की बॉडी, डेढ़ महीने से बॉयफ्रेंड संग लिव-इन में थी

ABOUT THE AUTHOR

...view details