नई दिल्ली:दिल्ली-NCR में अगस्त के महीने में लगातार बारिश का दौर जारी है. इस बीच कभी तेज बारिश गर्मी से राहत दे रही है तो हल्की बारिश के बाद उमस भी सता रही है. रक्षाबंधन यानि 19 अगस्त के दिन दिल्ली में हल्की बारिश का अनुमान है. वहीं अगले 6 दिन तक धूप बारिश की आंख-मिचौली चलती रहेगी.
दिल्ली में कभी धूप तो कभी बारिश
मौसम पूर्वानुमान विभाग के अनुसार कल यानि रविवार (18 अगस्त) को अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री रहा. यह सामान्य से एक डिग्री अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहा. यह भी सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा. दिल्ली (सफदरजंग) में सुबह साढ़े आठ से शाम साढ़े पांच बजे तक बूंदाबांदी हुई. लोधी रोड में भी इस दौरान बूंदाबांदी हुई. इसके अलावा रिज में 5.3 एमएम, डीयू में 6 एमएम और मयूर विहार में 17 एमएम बारिश हुई.
दिल्ली में आज का मौसम (DELHI WEATHER TODAY)
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में सोमवार(आज) आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की भी संभावना जताई जा रही है. इस दौरान अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक रह सकता है. इसके बाद 20 से 24 अगस्त तक भी बारिश हल्की ही रहेगी. अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री रह सकता है. बारिश कम होने की वजह से धूप का समय बढ़ सकता है और उमस वाली गर्मी परेशान कर सकती है.
दिल्ली की हवा साफ
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 86 अंक बना हुआ है जब दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 62, गुरुग्राम में 133, गाजियाबाद में 90, ग्रेटर नोएडा में 102, नोएडा में 89 अंक बना हुआ है. दिल्ली के 6 इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है। शादीपुर में 147, जहांगीरपुरी में 132, रोहिणी में 117, द्वारका सेक्टर 8 में 152, वजीरपुर में 122, आनंद विहार में 107 अंक बना हुआ है। जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI लेवल 100 से नीचे बना हुआ है. अलीपुर में 62, आईटीओ में 94, सिरी फोर्ट में 75, मंदिर मार्ग में 55, आरके पुरम में 67, पंजाबी बाग में 99, आया नगर में 56, लोधी रोड में 47, नॉर्थ कैंपस डीयू में 73, आईजीआई एयरपोर्ट में 161, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 62, नेहरू नगर में 70, सोनिया विहार में 93, अशोक विहार में 90, नजफगढ़ में 39, विवेक विहार में 86, नरेला में 65, पूसा में 94, मुंडका में 88, दिलशाद गार्डन में 75, बुराड़ी क्रॉसिंग में 77, न्यू मोती बाग में 76 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली-NCR में अभी बना रहेगा बारिश वाला मौसम, सप्ताहभर बरसेंगे बादल
ये भी पढ़ें-दिल्ली में बरसे बदरा, उमस भरी गर्मी से मिली कुछ रात, जानें अगले 6 दिनों के मौसम का हाल