दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली का मौसम: शुक्रवार रहा सीजन का सबसे गर्म दिन, आज तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी के आसार - Delhi Weather - DELHI WEATHER

Delhi Weather Report: दिल्ली में गर्मी उफान पर है, शुक्रवार यानि 29 मार्च इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. तापमान 37.8 डिग्री दर्ज किया गया. हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के चलते हल्की बूंदाबांदी देखी जा रही है शनिवार को आसमान में बादल छाये रहेंगे

दिल्ली का मौसम
दिल्ली का मौसम

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 30, 2024, 8:28 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में बीते कई दिनों से लोगों को गर्मी से काफी परेशानी हो रही है. हालांकि कल देर शाम शुक्रवार को अचानक से दिल्ली एनसीआर का मौसम बदला और धूल भरी आंधी के साथ कई इलाकों बारिश हुई जिसके कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली के मौसम पर शनिवार यानी आज भी देखने को मिलेगा. इसके चलते अलग-अलग इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है. दिन के समय भी बादलों की आवाजाही बनी रहेगी.

इसी के चलते शनिवार के बाद अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट हो सकती है. अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री तक रह सकता है. वही हवा में नमी का स्तर 89 प्रतिशत तक रहेगा और 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.

मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह 7:30 बजे तक तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 23 डिग्री, गुरुग्राम में 23 डिग्री, गाजियाबाद में 23 डिग्री ग्रेटर नोएडा में 22 डिग्री और नोएडा में 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार कल शुक्रवार को अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री रहा. यह सामान्य से पांच डिग्री अधिक रहा. इस पूरे सीजन और साल का यह अब तक का सबसे गर्म दिन रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री रहा. यह सामान्य से 2 डिग्री अधिक है. सुबह से उमस और धूप वाली गर्मी ने लोगों को काफी परेशान किया.

केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 181 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में AQI लेवल 219, गुरुग्राम में 187, गाजियाबाद में 137, ग्रेटर नोएडा में 194, नोएडा में 134 अंक बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के लोधी रोड में सबसे ज्यादा 309 बना हुआ है.

जबकि 12 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच में बना हुआ है. चांदनी चौक में 224, आनंद विहार में 209, मुंडका में 224, बवाना में 230, वजीरपुर में 206, नरेला में 238, जहांगीरपुरी में 219, सोनिया विहार में 201, द्वारका सेक्टर 8 में 209, एनएसआईटी द्वारका में 235, डीटीयू में 211, अलीपुर में 212, अंक बना हुआ है.

ये भी पढ़ें-जानें संविधान के किस नियम के तहत दिल्ली में जेल से केजरीवाल सरकार करेगी काम, कब लग सकता है राष्ट्रपति शासन

जबकि दिल्ली के इलाकों में 100 से ऊपर 200 के बीच में बना हुआ है. शादीपुर में 200, आईटीओ में 120, सिरी फोर्ट में 164, मंदिर मार्ग 130, आरके पुरम में 160, पंजाबी बाग में 171, आया नगर में 165, लोधी रोड में 126, नॉर्थ कैंपस डीयू में 167, मंदिर मार्ग में 120, पूसा में 191, आईजीआई एयरपोर्ट में 128, जेएलएन स्टेडियम 150, पटपड़गंज में 173, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 148, अशोक विहार में 181, रोहिणी में 185, विवेक विहार में 169, नजफगढ़ में 153,मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 149, ओखला फेस टू में 189, बुराड़ी क्रॉसिंग में 149 और न्यू मोती बाग 152 अंक बना हुआ है.

ये भी पढ़ें-30 मार्च को रंग पंचमी, जानें पूजा विधि, धार्मिक महत्व और शुभ मुहूर्त - Rang Panchami 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details