दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बारिश से दिल्ली का मौसम हुआ सुहाना, उमस से कुछ राहत; जानें- अगले 7 दिनों तक कैसा रहेगा वेदर - Rain lashes parts of Delhi - RAIN LASHES PARTS OF DELHI

Delhi weather today: दिल्ली में आज सुबह कई इलाकों में बरसात हुई. इससे लोगों को राहत मिली. तापमान में भी कमी आई. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अगले 7 दिनों के दौरान दिल्ली में गरज के साथ छींटे पड़ने और बिजली गिरने की संभावना है.

दिल्ली में आज सुबह कई इलाकों में बरसात हुई
दिल्ली में आज सुबह कई इलाकों में बरसात हुई (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 24, 2024, 6:56 AM IST

नई दिल्ली:सावन के आते ही दिल्ली में भी मॉनसून मेहरबान हो गया है. दिल्ली में बुधवार को सुबह से ही कई इलाकों में हल्की से झमाझम बारिश हो रही है. बारिश ने लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत दिलाई है. बारिश के चलते तापमान का पारा भी नीचे आ गया. मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. वहीं, न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जोकि सामान्य है.

वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मौसम को लेकर ताजा पूर्वानुमान जारी किया है, जिसके मुताबिक अगले 7 दिनों के दौरान दिल्ली में गरज के साथ छींटे पड़ने और बिजली गिरने की संभावना है. वहीं 24 और 27 जुलाई को अलग-अलग हिस्सों में हल्की के साथ भारी बारिश के आसार हैं. 28 से 29 तक गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान है. अगर मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही रहा तो आने वाले 7 दिनों तक दिल्ली में बारिश होगी और उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी. फिलहाल बारिश के वजह से मौसम सुहाना हो गया है.

आगले 7 दिनों तक बारिश का पूर्वानुमान (IMD)

इससे पहले मौसम विभाग ने दिल्ली में बुधवार को आसमान में बादल के छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई थी. ऐसे में लोगों को बारिश का बेसब्री से था. पूर्वानुमान के अनुसार सुबह मौसम ने अचानक करवट ली और झमाझम बारिश हो रही है.

दिल्ली में एक्यूआई

मौसम की मेहरबानी से दिल्ली की हवा लगातार साफ बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार मंगलवार को दिल्ली का एक्यूआई 93 रहा. इस स्तर की हवा को ''संतोषजनक'' श्रेणी में रखा जाता है. अगले दो कुछ दिनों के दौरान भी वायु गुणवत्ता का स्तर लगभग इसी के आसपास रहने की संभावना है.

दिल्ली में छाए बादल, IMD ने जारी किया बारिश का येलो अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details