नई दिल्ली:राजधानी में मॉनसून की एंट्री होते ही मुसीबतों का दौर शुरू हो गया है. ये बारिश राहत के साथ मुसीबत भी लाई, कहीं जलभराव हुआ तो कहीं वाहन डूब गए. यहां तक कि सरकार को बारिश से निपटने के लिए समीक्षा बैठकें बुलानी पड़ी. वहीं मौसम की बात करें तो अभी बारिश का सिलसिला आने वाले तीन दिन जारी रहने वाला है. मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
इसके साथ ही मौसम विभाग की तरफ से यह भी अलर्ट जारी किया गया बारिश के बाद जलभराव की समस्या भी पैदा हो सकती है. रविवार की बात करें तो दिल्ली में उमस भरा दिन रहा. हल्के बादलों की आवाजाही बनी रही. दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य तापमान है. वहीं, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहा जो कि सामान्य से एक डिग्री कम है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिन में भारी बारिश के चलते दिल्ली के अधिकतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है.
सोमवार को कैसा है दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग की माने तो राजधानी दिल्ली में आज सोमवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है इसके साथ ही हवा में नमी का स्तर 83 प्रतिशत तक रहेगा और 20 से 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार सुबह 7:15 बजे तक दिल्ली में तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है। जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 29 डिग्री, गुरुग्राम में 29 डिग्री, गाजियाबाद में 29 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 29 डिग्री और नोएडा में 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है.