नई दिल्ली:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इन दिनों ठंड ने कहर बरपाया हुआ है. पिछले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जिससे शहर के लोग ठंडी हवाओं के कारण कंबल में लिपटने पर मजबूर हो गए हैं. लेकिन आज दिल्लीवासियों के लिए एक सुखद समाचार है. मौसम में थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.
आज का मौसम:मौसम विभाग के अनुसार, आज राजधानी में सुबह और शाम के समय धुंध और कोहरे की स्थिति बनी रहेगी, जिसे देखते हुए ठंड का असर बना रहेगा. हालांकि, दोपहर होते-होते धूप निकलने के कारण तापमान में बढ़ोतरी का अनुमान है. आज का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आने वाले हफ्ते में भी मौसम लगभग इसी प्रकार रहने की संभावना है.
शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इस दिन नरेला इलाके का तापमान सबसे कम, 4.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जिसने लोगों को और भी ज्यादा ठंड का अहसास कराया.