नई दिल्ली: उत्तर भारत में इन दिनों लोग कड़ाके की ठंड और शीतलहर का सामना कर रहे हैं. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से जानकारी दी गई है कि 28 जनवरी से लोगों को कोहरे और ठंड से राहत मिलने लगेगी. शुक्रवार सुबह 6:15 बजे दिल्ली का तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है. साथ ही हवा में नमी का स्तर 96 प्रतिशत और हवा की रफ्तार 5 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है.
एनसीआर क्षेत्र की बात करें तो शुक्रवार को फरीदाबाद में तापमान 8 डिग्री सेल्सियस, गुरुग्राम में 8 डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में 7 डिग्री सेल्सियस, ग्रेटर नोएडा में 7 डिग्री सेल्सियस और नोएडा में 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले गुरुवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शुक्रवार सुबह 6:30 बजे दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 358 दर्ज किया गया, जो कि बेहद खराब श्रेणी में आता है. वहीं एनसीआर के फरीदाबाद में 285, गुरुग्राम में 277, गाजियाबाद में 318, ग्रेटर नोएडा में 360 और नोएडा में 340 दर्ज किया गया. इसके अलावा दिल्ली के सिरी फोर्ट में 402, आरके पुरम में 415, नेहरू नगर में 432, पटपड़गंज में 422, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 428, विवेक विहार में 412, ओखला फेज 2 में 436, आनंद विहार में 426, शादीपुर में 378, एनएसआईटी द्वारका में 317, आईटीओ में 342, मंदिर मार्ग में 367, पंजाबी बाग में 383, आया नगर में 315 एक्यूआई दर्ज किया गया.