नई दिल्ली:पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी ने उत्तर भारत के मैदानी इलाकों पर असर डालना शुरू कर दिया है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और अन्य राज्यों में तापमान में गिरावट देखी जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, ठंड बढ़ने के साथ-साथ आगामी दिनों में घने कोहरे का अलर्ट भी जारी किया गया है.
दिल्ली में ठंड की दस्तक:दिल्लीवासियों के लिए गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात इस महीने की सबसे ठंडी रात रही, हालांकि, तापमान अब भी 10 डिग्री सेल्सियस से अधिक है. मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि कोहरे के कारण विजिबिलिटी में कमी आने की संभावना है. इस मौसम में रात और सुबह के समय तापमान और गिर सकता है, जिससे ठंड की मार महसूस होगी.
आज का मौसम पूर्वानुमान:आज सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहने का अनुमान है. दोपहर बाद अलग-अलग दिशाओं से हवा की गति बढ़कर 6 किमी प्रति घंटे से कम होने और शाम और रात में फिर से घटकर 4 किमी प्रति घंटे से कम होने की उम्मीद है. शाम और रात के दौरान स्मॉग या उथला कोहरा छाए रहने की संभावना है, शुक्रवार को आसमान मुख्यतः साफ रहने के आसार हैं.