दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में अभी भी नहीं शुरू हुई कड़ाके की ठंड, जानिए क्या है मौसम का अपडेट?

नवंबर के बाद अब दिसंबर में भी दिल्ली में ठंड का आगाज नहीं. अभी भी दिख रहा है धुंध का असर

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 3, 2024, 10:49 AM IST

Updated : Dec 3, 2024, 11:14 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में दिसंबर का महीना शुरू होते ही आमतौर पर कड़ाके की ठंड का एहसास होता है, लेकिन इस बार शहर की मौसम स्थिति कुछ अलग ही बयां कर रही है. कड़ाके की ठंड की कोई संभावना नहीं है और दिन के समय हल्की गर्मी का अनुभव हो रहा है. यही नहीं, राजधानी में प्रदूषण की स्थिति भी चिंताजनक है, जिसका प्रभाव लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है.

आज का मौसम:मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी मंगलवार, 3 दिसंबर 2024 को दिल्ली में हल्का कोहरा छाया रहा. अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की उम्मीद है. अगले कुछ दिनों में मौसम में कोई खास बदलाव आने की संभावना नहीं है. 4 दिसंबर को भी तापमान के आंकड़े लगभग यही रहेंगे, जबकि 5 से 8 दिसंबर के दौरान अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9-10 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है.

9 दिसंबर तक का मौसम अपडेट (IMD)

प्रदूषण की दस्तक:दिल्ली के प्रदूषण का स्तर भी इस समय चिंता का विषय बना हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार सुबह 7:30 बजे तक दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 274 अंक दर्ज किया गया. वहीं, दिल्ली एनसीआर के अन्य शहरों में भी प्रदूषण का स्तर चिंताजनक है. फरीदाबाद में AQI 255, गुरुग्राम में 222, गाजियाबाद में 181, ग्रेटर नोएडा में 195 और नोएडा में 162 अंक दर्ज किए गए हैं.

दिल्ली के आठ क्षेत्रों में AQI 300 के ऊपर है, जिसमें बवाना (305), जहांगीरपुरी (307), मुंडका (325), नेहरू नगर (304), आरके पुरम (303), रोहिणी (302), शादीपुर (342), और सिरी फोर्ट (306) शामिल हैं. अन्य क्षेत्रों की बात करें तो अलीपुर (272), आनंद विहार (293), और अशोक विहार (285) जैसे इलाकों में भी प्रदूषण का स्तर 200 से ऊपर है.

यह भी पढ़ें-

Last Updated : Dec 3, 2024, 11:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details