नई दिल्ली:गुरुवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. राजधानी का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम हिमालय क्षेत्र में सक्रिय हो रहे नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण, दिल्ली समेत देश के अन्य हिस्सों में शाम और रात को हल्की बारिश की संभावना है. इस स्थिति को देखते हुए, मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए बारिश और घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है.
आने वाले दिनों का मौसम
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में बारिश के बाद तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी, जिससे सर्दी और बढ़ने की संभावना है. आज, गुरुवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 07 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. इसके बाद, शुक्रवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.
आने वाले दिनों का मौसम (IMD) शनिवार को भी मौसम लगभग इसी तरह का रहेगा, जहां अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस होने का अनुमान है. वहीं, रविवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
प्रदूषण की स्थिति
दिल्ली की वायु गुणवत्ता भी इस समय चिंता का विषय बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, गुरुवार सुबह 7:30 बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 342 अंक रहा, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है. इससे पहले, AQI गंभीर श्रेणी में था. दिल्ली एनसीआर के अन्य शहरों में भी प्रदूषण की स्थिति चिंताजनक है; जैसे फरीदाबाद में AQI 196, गुरुग्राम में 298, गाजियाबाद में 260, ग्रेटर नोएडा में 245 और नोएडा में 250 अंक दर्ज किया गया है.
राजधानी के विभिन्न इलाकों में AQI स्तर 300 से ऊपर और 400 के बीच है, जिसमें आनंद विहार में 369, अशोक विहार में 361, आया नगर में 318, और बुराड़ी क्रॉसिंग में 349 अंक शामिल हैं. इस स्थिति ने शहरवासियों की स्वास्थ्य को प्रभावित करने का खतरा बढ़ा दिया है, जिससे नागरिकों को बाहर निकलते समय सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन तो कोहरे ने मचाई आफत, विजिबिलिटी बेहद कम, कई फ्लाइट्स प्रभावित, दो दिन का Alert
यह भी पढ़ें-दिल्ली-NCR के हवा में सुधार के बाद हटी GRAP-4 की पाबंदियां, इन चीजों से हटा बैन